News Desk India: राहुल द्रविड़ का गुस्सा देखकर हैरान हुए शोएब अख्तर, बोले ‘तू भी लड़ सकता है’, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गुस्से से भरे राहुल द्रविड़ के साथ आमना-सामना होने का एक किस्सा साझा किया। अख्तर ने बताया कि वो राहुल द्रविड़ को गुस्से से देखकर हैरान रह गए थे।
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो दोनों देशों के लोगों के लिए भावनाओं पर काबू पाना मुश्किल होता है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ के गुस्से से बौखला गए एक किस्सा याद किया। इस अनकही कहानी को याद करते हुए अख्तर ने दावा किया कि जब द्रविड़ बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनकी टक्कर हो गई थी। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने खुलासा किया कि द्रविड़ को गुस्से में देखकर वह हैरान थे और मजाक में सलाह दी कि मैंने द्रविड़ से कहा कि तुम भी लड़ सकते हो।
अख्तर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘यह पहली बार था जब मैंने इस सज्जन को इस तरह का व्यवहार करते देखा। वह उस मैच में मुझसे कुछ कहना चाहते थे। हम एक ही दिशा में दौड़े और एक दूसरे से टकरा गए। इससे पहले जब मैं गेंदबाजी करने आ रहा था तो मैं अपनी छलांग लगाता था कि मोहम्मद कैफ स्टंप से दूर चले गए। मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं बहुत गुस्से में था। इसलिए मैंने उन्हें और युवराज को आउट किया।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘हम उस मैच को जीतने के करीब थे। राहुल द्रविड़ दौड़ते हुए मेरे पास आए। मैंने उससे कहा कि वह तुम्हारी ओर दौड़े और मैं तुम्हारी ओर दौड़ूंगा। राहुल नाराज हो गए। मैंने उनसे कहा कि राहुल इतने आक्रामक क्यों हो रहे हैं? मुझे पता है कि मौसम बदल रहा है, लेकिन मैं नहीं समझता कि तुम भी लड़ सकते हो।’
हालांकि एशिया कप में फैंस को राहुल द्रविड़ और शोएब अख्तर दोनों को देखने का मौका मिलेगा. द्रविड़ जहां भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे, वहीं अख्तर कमेंटेटर और टीवी विशेषज्ञ की भूमिका में नजर आएंगे।