Balaghat News: मध्यप्रदेश के गौरीशंकर बिसेन जो की मध्यप्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष है.गौरीशंकर बिसेन ने शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दिया बड़ा बयान दिया है। बिसेन ने कहा है कि राहुल गांधी का जन्म भारत में हुआ होगा, लेकिन उनका डीएनए भारत का नहीं है। क्योकि अगर उनके खून में भारत का डीएनए हो तो वह कश्मीर से धारा 370 हटाना नहीं चाहते।
भाजपा सरकार करेगी अखंड भारत का सपना पूरा

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक बिसेन शुक्रवार को बालाघाट जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते हैं कि वे कांग्रेस सरकार बनने पर कश्मीर से धारा 370 को हटा देंगे और बीजेपी कहती है कि हमारी सरकार बनेगी तो हम अखंड भारत का सपना पूरा करेंगे। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी वापस ले लेंगे। इस बार भी प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़े: कमलनाथ ने चुनाव नहीं लड़ने की बात पर, शिवराज पर निशाना साधते हुए किया पलटवार, दिया करारा जवाब
देश विरोधी बाते करते है राहुल गाँधी
राहुल गांधी भले ही दबी जुबां में जयहिन्दू, वंदे मातरम कहते हैं, लेकिन उनके मन में सिर्फ पाकिस्तान ही बसता है। इसलिए वे बार-बार देश के जवानों का तिरस्कार करते हैं। गौरीशंकर बिसेन ने आगे कहा कि राहुल हमेशा से ही देश विरोधी बात करते हैं और वे एक देशद्रोही हैं।
ऐसे लोगो को भारत में रहने का अधिकार नहीं

पूर्व कृषि मंत्री बिसेन बोले की हमें ऐसे लोगों को भारत में रहने का अधिकार नहीं देना चाहिए। उन्हें पाकिस्तान में ही चले जाना चाहिए। पूर्व कृषि मंत्री बिसेन ने कहा कि कांग्रेस के कश्मीर से धारा 370 हटाने का जवाब में भाजपा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लाकर रहेगी।
पुरानी पेंशन योजना को लेकर बोले बिसेन

पुरानी पेंशन योजना को लेकर बोले पूर्व कृषि मंत्री सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की पुरानी पेंशन योजना के लिए भी गौरीशंकर बिसेन ने बड़ी बात कही है। बिसेन बालाघाट से पहले छिंदवाड़ा में भी यह बात कर चुके हैं। बिसेन ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बुढ़ापे का आधार है और इसकी जरूरत सभी को है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी का नहीं, मेरा निजी मत है। और ये योजना लागु करने की पूरी कोशिश की जाएगी।