Railway Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2.40 लाख करोड़ रु का रेलवे को बजट किया पारित, जाने रेलवे को और क्या मिलेगी सौगात, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने सदन में बजट पेश कर दिया है और इस बजट में रेलवे मंत्रालय को 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. ऐसे में अगर पिछले साल से इस बजट की तुलना करें तो लगभग 80 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
इस रेलवे बजट से आने वाले समय में आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे. सरकार यात्रियों को और ज्यादा सुविधा देने के लिए कई प्रोजेक्ट लेकर आ रही है. इसके अंतर्गत रेलवे की बची हुई रेलवे लाइनों पर विद्युतीकरण किया जाएगा. अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी. इसके अलावा सीनियर सीटिजंस को इस बजट से क्या मिलेगा. आइए जानते हैं.
बजट में रेलवे सेक्टर में निजी भागेदारी बढ़ाने की बात कही गई है। इसके जरिए रेलवे के तहत सड़कों, शहरी बुनियादी ढांचे और बिजली जैसे ढांचागत विकास में मदद मिलेगी। वहीं रेलवे सेक्टर के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार आने वाले समय में वंदे भारत और हाइड्रोजन ट्रेन जैसी कई ट्रेनों के संचालन में खर्च करेगी। यात्री सुविधाओं के लिए भी खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है।
ये हैं रेलवे सेक्टर के लिए अहम घोषणाएं
- रेलवे सेक्टर में 2.4 लाख करोड़ खर्च होंगे
- रेलवे में निजी क्षेत्र की भागेदारी होगी
- रेलवे की पटरियों के नवीकरण में 17297 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
- रेलवे सुरक्षा निधि में 45000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे
पिछले बजट में रेलवे को कौन सी सौगातें मिली थीं?
वित्त वर्ष 2022-23 का आम व रेलवे बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि रेलवे 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी बनाएगा। अगले तीन सालों में इनका निर्माण होगा।
इस बजट में सीनियर सीटिजंस के लिए क्या?
कुछ साल पहले रेल मंत्रालय ने सीनियर सीटिजंस को मिलने वाली छूट बंद कर दी थी. कुछ समय पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह साफ कर दिया था कि इसे फिर से शुरू करने की अभी कोई योजना नहीं है. हालांकि कोविड काल के दौरान रेलवे की आय घट गई थी और अब उस इनकम में इजाफा भी हो चुका है. इसके अलावा रेलवे का बजट भी लगभग 80 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है. ऐसे में कयास लग रहे थे कि आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार टिकट में सीनियर सीटिजंस को छूट दे, लेकिन फिर भी इस बजट में इन लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं आई है।