Homeबिज़नेसRakesh Jhunjhunwala का नाम जुड़ते ही रॉकेट बना यह शेयर, दो दिन...

Rakesh Jhunjhunwala का नाम जुड़ते ही रॉकेट बना यह शेयर, दो दिन में 43 फीसदी उछला

Rakesh Jhunjhunwala ने लगाया था इस कंपनी पर आखिरी दांव

बिग बुल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं। हालांकि वह शेयर बाजार के किस तरह के बाजीगर थे, इसका अंदाजा उनके जाने के बाद भी लगाया जा रहा है. जिस कंपनी पर उन्होंने आखिरी दांव लगाया था, उसके शेयर में महज दो कारोबारी दिनों में 43 फीसदी का उछाल आया है। हम बात कर रहे हैं सिलाई मशीन बनाने वाली कंपनी सिंगर इंडिया के स्टॉक की। सिंगर इंडिया में राकेश झुनझुनवाला की फर्म रेयर इंवेस्टमेंट्स की हिस्सेदारी टूटने की खबर के बाद मंगलवार को शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा। सिंगर इंडिया के शेयर की कीमत आज भी मजबूत है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में बीएसई पर कंपनी का शेयर 57.65 रुपये से बढ़कर 82.50 रुपये हो गया है। इस तरह निवेशकों को पिछले दो दिनों में करीब 43 फीसदी का रिटर्न मिला है.

निवेश की खबर के बाद बंपर बूम
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की निवेश फर्म रेयर इनवेस्टमेंट्स ने सिंगर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके बाद शेयर में तेजी आई है। रेयर इन्वेस्टमेंट्स ने सिंगर इंडिया के 42,50,000 शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की कुल पूंजी के 10 फीसदी से ज्यादा है। रेयर इन्वेस्टमेंट्स ने कंपनी के साथ थोक सौदे के जरिए इन शेयरों को खरीदा। थोक सौदे का विवरण बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिससे पता चलता है कि राकेश झुनझुनवाला की फर्म ने सिंगर इंडिया के 42.50 लाख शेयर 53.50 रुपये प्रति शेयर के भाव से खरीदे हैं।

सिंगर इंडिया शेयर मूल्य इतिहास
पिछले एक महीने में सिंगर इंडिया का शेयर भाव 43.55 रुपये से बढ़कर 82.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. यानी एक महीने में इस शेयर की कीमत में 80 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, पिछले छह महीनों में सिंगर इंडिया के शेयरों ने अपने शेयरधारकों को 38 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल की अवधि में शेयर की कीमत 61.65 रुपये से बढ़कर 82.50 रुपये हो गई है। आज भी शेयर 18.58 फीसदी की तेजी के साथ 82 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular