Homeबिज़नेससोने-चांदी रेटGold Silver Price: रॉकेट की रफ़्तार से बढ़ रहे सोने चाँदी के...

Gold Silver Price: रॉकेट की रफ़्तार से बढ़ रहे सोने चाँदी के भाव, देखे आपके शहर का ताजा रेट

MP Gold Silver Price Update Today: Gold Silver Price: रॉकेट की रफ़्तार से बढ़ रहे सोने चाँदी के भाव, देखे आपके शहर का ताजा रेट आपको बता दे की सराफा बाजार में पिछले महीने मार्च में सोने-चांदी की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा है. लेकिन अप्रैल का महीना लगते ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर के सराफा बाजार में आज शनिवार को सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा उछाल. अगर आप भी सोना खरीदने का मन बना रहे रहे तो पहले जान ले की क्या है सोने का रेट आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में बिकने वाले 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट

फिर बढ़ा सोने का भाव

images 2023 04 01T113452.338

मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल को फिर बढ़ा सोने का भाव आज सोने की कीमत में आयी बड़ी तेजी. आपको बता दे की कल 31 मार्च को 22 कैरेट सोना 55,630 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था. वह आज 300 रूपये तेजी के साथ 55,930 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं अगर बात करें 24 कैरेट सोने की तो वो आज 320 रूपये की तेजी के साथ 58,730 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.

यह भी पढ़े: Indian Army Bharti 2023: इंडियन आर्मी में निकली बम्पर भर्ती, देखे सैलरी से लेकर पोस्ट तक की पूरी जानकारी

Gold Silver Price: रॉकेट की रफ़्तार से बढ़ रहे सोने चाँदी के भाव, देखे आपके शहर का ताजा रेट

चांदी की कीमतों में भी आया उछाल

images 2023 04 01T113502.515

मध्यप्रदेश के सराफा बाजार के बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार अप्रैल महीने के पहले ही दिन चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है. यानी जो कल 31 मार्च को चांदी 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी, वो आज 1300 रुपये बढ़त के साथ 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगी. मतलब ग्राहकों को लगेगा 1300 का अतिरिक्त फटका।

क्या अंतर होता है 22 और 24 कैरेट Gold में

दोस्तों अगर आप नहीं जानते हो की सोने की सुधता की पहचान कैसे की जाती है तो आइये आपको हम आज बताते है इसके बारे में 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण बनाये जाते है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. जिसके कारण इससे ज्वेलरी नहीं बनाई जा सकती है।

यह भी पढ़े: Govt Job: Indian Army में निकली भर्ती, 81,100 रूपये मिलेगी सैलरी, जाने आवेदन करने की प्रकिया

जाने किस प्रकार तय की जाती है सोने चाँदी की कीमते

download 2023 04 01T113439.413

आइये जानते है की किस प्रकार तय की जाती है सोने चाँदी की कीमते भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्ज के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है. जिससे वह मुनाफा कमा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular