Homeखाना-खजानारक्षाबंधन पर भाइयो को खिलाये घर पर बने रसीले और मीठे मीठे...

रक्षाबंधन पर भाइयो को खिलाये घर पर बने रसीले और मीठे मीठे चमचम, एक बार जो खाये जिंदगी भर ना भूले, देखे विधि

Chamcham recipe: रक्षाबंधन पर भाइयो को खिलाये घर पर बने रसीले और मीठे मीठे चमचम, एक बार जो खाये जिंदगी भर ना भूले, देखे विधि, आम तौर पर देखने में आता है कि लोग खाने के बाद कुछ न कुछ मीठा जरूर खाते हैं. कोई मिठाई नहीं होने पर वे चीनी या गुड़ से भी काम चला लेते हैं. हालांकि आज हम आपको जो मिठाई बता रहे हैं उसे आप बनाकर फ्रीज में रख लें. ये जल्दी खराब नहीं होगी और आप रोजाना खा सकते हैं और आप चाहें तो इस बार राखी में अपने भाइयों को अपने हाथों से बनी स्वादिष्ट चमचम भी खिला सकते हैं.

Also Read – Tamatar Rate: सस्ते हुए टमाटर के भाव, अब एक किलो टमाटर बिक रहे इस रेट में

रक्षाबंधन पर भाई को खिलाये अपने हाथ से बने मीठे मीठे चमचम

तो आज हम आपको बता रहे हैं बंगाली मिठाई चमचम की आसान सी रेसिपी. चाशनी में भीगी यह रसीली मिठाई किसी के भी मुंह में पानी ला देती है.

maxresdefault 2023 08 21T120941.689

मीठे मीठे चमचम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

पनीर – 300 ग्राम
मैदा – 2 चम्मच
हरी इलायची का पाउडर – 2 चम्मच
चीनी – डेढ़ कप
कंडेन्स्ड मिल्क – 200 ग्राम
खाने वाला रंग (पीला) – आधा चम्मच
पानी – 4 कप
कटा हुआ पिस्ता – मुट्ठी भर

hq720 20

मीठे मीठे चमचम बनाने की बेहद आसान विधि

  1. सबसे पहले एक पैन में 3 से 4 कप पानी को मध्यम आंच पर गरम करें. अब इसमें चीनी डालें और इसे पानी में पूरी तरह से घुलने दें।
  2. जब चाशनी गाढ़ी हो जाए तो इसमें खाने वाला पीला रंग डाल दें. चाशनी बहुत ज्यादा गाढ़ी नहीं होनी चाहिए. आंच कम कर दें।
  3. अब एक बर्तन में पनीर व मैदा अच्छी तरह से मिक्स करके छोटी-छोटी अंडाकार बॉल्स बना लें. इन बॉल्स को हल्के हाथ से चाशनी में डालें और कुछ देर के लिए धीमी आंच पर पकने दें।
  4. जब चाशनी ठंडी हो जाए तो चमचम को चाशनी से निकाल लें और प्लेट में अलग रख लें।
  5. अब एक बर्तन में कंडेंस्ड मिल्क व इलायची पाउडर को अच्छे से मिक्स करें। इसे चमचम के ऊपर अच्छी तरह लगाएं. कटे हुए पिस्ते के साथ सजाने के बाद ठंडा कर या सामान्य तापमान पर सर्व करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular