Homeदेशराम मंदिर के प्रवेशद्वार निर्माण के लिए महाराष्ट्र के जंगलों से आ...

राम मंदिर के प्रवेशद्वार निर्माण के लिए महाराष्ट्र के जंगलों से आ रहीं बेशकीमती लकड़िया, जानें क्या है खास

Chandrapur teakwood sent to Ayodhya today: राम मंदिर के प्रवेशद्वार निर्माण के लिए महाराष्ट्र के जंगलों से आ रहीं बेशकीमती लकड़िया, जानें क्या है खास प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के प्रवेशद्वार के निर्माण में बेशकीमती सागौन की लकड़ी का प्रयोग किया जायेगा. महाराष्ट्र के चंद्रपुर से मूल्यवान और उच्च कोटि के सागौन की लकड़ी इस शुभ काम के लिए आज अयोध्या के लिए रवाना की जाएगी. इससे पहले चंद्रपुर में एक विशाल रैली होगी और उसके बाद विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ के बाद आज 29 मार्च को सागौन की खेप अयोध्या के लिए रवाना की जाएगी।

चंद्रपुर और इसके आसपास के क्षेत्र को दंडकारण्य कहा जाता है

download 2023 03 29T101519.432

वनवास के दौरान भगवान श्री राम इस दंडकारण्य वन में आए हुए थे। चंद्रपुर व इसके आसपास के क्षेत्र को दंडकारण्य का वन कहते है.प्रभु ने अपने वनवास का काफी समय दंडकारण्य वन में बिताया था.चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ का ननिहाल भी इसी चंद्रपुर की जगह को माना जाता है. अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सागौन की लकड़ी उपलब्ध कराने के लिए वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को पत्र लिखकर सागौन की लकड़ियों की मांग की थी।

यह भी पढ़े: 123 साल में सबसे गर्म फरवरी, भारत में बढ़ती तपिश से मानव जीवन पर खतरा! क्या इस बार रिकार्ड तोड़ेगी गर्मी ?

राम मंदिर के प्रवेशद्वार निर्माण के लिए महाराष्ट्र के जंगलों से आ रहीं बेशकीमती लकड़िया, जानें क्या है खास

आज दोपहर 3 बजे भेजी जायेगी पहली खेप

आज 29 मार्च बुधवार को दोपहर तीन बजे चंद्रपुर से पहली सागौन की खेप 1855 क्यूबिक फीट अयोध्या के लिए रवाना की जाएगी. इन लकड़ियों की पूजा सबसे पहले वाल्मीकि समाज द्वारा संपन्न करायी जाएगी. इसके बाद आज 29 मार्च को चंद्रपुर में महाराष्ट्र सरकार इसकी भव्य शोभायात्रा निकालने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. इस शोभायात्रा में देवेंद्र फडणवीस, सुधीर मुनगंटीवार, महाराष्ट्र बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के भी तीन मंत्री शामिल होने वाले है. शोभायात्रा के दौरान कैलाश खेर के भजनों की शानदार प्रस्तुति होंगी।

यह भी पढ़े: Covid-19: देश में फिर छाया कोरोना का खतरा, इस नये वेरिएंट ने दिखाया रौद्र रूप, हुयी चार लोगो की मौत

चंद्रपुर के सागौन की लकड़ी है बेस्ट

download 2023 03 29T101708.046

राम मंदिर ट्रस्ट ने भगवान के मंदिर के प्रवेश द्वार सहित अन्य दरवाजों के निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ लकड़ी की जानकारी कई अन्य संस्थाओ से मांगी थी. इसके जवाब में FRI नाम की संस्था ने बताया था कि चंद्रपुर के सागवान की लकड़ी, सबसे बेहतरीन देश में सबसे अच्छी गुणवत्ता की होती है. इन लकड़ियों में किसी भी तरह की कलाकृति अच्छी तरह से उकेरी जा सकती है. इन लकड़ियों की सबसे बड़ी खासियत यह है की इनमे करीब 1000 वर्षो तक दीमक नहीं लगता है जिससे यह और भी मजबूत होती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular