HomeBollywoodरणदीप हुड्डा की यह फिल्म फँसी कानूनी लफ़ड़े में , इस साल...

रणदीप हुड्डा की यह फिल्म फँसी कानूनी लफ़ड़े में , इस साल होनी थी रिलीज़

कुछ महीने पहले मई 2023 को फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर देखने को मिला था जिसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल में दिखाई दिए। वे इस फिल्म के डायरेक्टर भी होने वाले हैं जोकि उनका डेब्यू बतौर डायरेक्टर होगा । फिल्म की कहानी विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी पर आधारित है जिसमें रणवीर हुड्डा वीर सावरकर की जिंदगी और देश की आजादी में उनके योगदान को फिल्म के जरिए आम लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। फिल्म को 2023 में रिलीज किया जाना है लेकिन उससे पहले यह कानूनी पचड़ों में फंसती दिखाई दे रही है। रणदीप हुड्डा और निर्माता संदीप सिंह ने कहानी के कॉपीराइट पर अपना दावा ठोंका।

यह भी पढ़ें- बैंगलोर के सड़कों पर इस वाहन को देखकर रह गए लोग हैरान , जानिए क्या था इसमें खास ?

कॉपीराइट को लेके हुई झड़प

फिल्म के ऐलान के वक्त रणदीप हुड्डा का नाम लीड एक्टर, डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर के तौर पर था। जब पोस्टर और टीजर आया तो उस पर निर्माता का नाम आनंद पंडित और संदीप सिंह लिखा था। हाल ही में रणदीप हुड्झ प्रोडक्शंस ने मीडिया में एक बयान जारी कर फिल्म पर कॉपीराइट का अपना दावा किया है । बयान में कहा गया कि वित्तीय, मानसिक और शारीरिक सहित अन्य चुनौतयों का सामना करते हुए फिल्म को पूरा कर लिया गया है। रणदीप हुड्डा के आगे कई बाधाओं को पैदा करने की कोशिश की गई जिसे विफल कर दिया गया है।”

रणदीप हुड्डा का बयान

image 79

रणदीप हुड्डा की ओर से कहा गया है, ‘उन्हें इसके लिए दर्द और जान पर खतरे का जोखिम लेना पड़ा है। कोई भी उनके कम वजन को देखकर अंदाजा लगा सकता है। उन्होंने वजन घटाया जिससे फिल्म के मुख्य किरदार में फिट हो सकें। वीर सावरकर के वह अपने किरदार के साथ न्याय कर सकें। वह फिल्म के सभी बौद्धिक संपदा अधिकारों के एकमात्र मालिक है। फिल्म सही समय पर रिलीज हो सके इसके लिए सभी कानूनी विकल्प खुले हुए हैं। हमें यकीन है कि जनता इस फिल्म के लिए इंतजार में है।’

संदीप सिंह और आनंद पंडित के वकील का जवाब

image 81

यह भी पढ़ें –इस सावन में बनाएँ साबूदाने की यह ख़ास डिश ,खा कर खुश हो उठेगा

दूसरी तरफ संदीप सिंह और आनंद पंडित के प्रोडक्शन हाउस की ओर से उनके वकील ने जवाब दिया, ‘फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर के 100 फीसदी बौद्धिक संपदा अधिकार हमारे निर्माताओं के पास हैं। वे इसके संयुक्त मालिक हैं।’ आगे कहा गया है, ‘हमारे क्लाइंट फिल्म पर रणदीप हुड्डा के कॉपीराइट दावों से हैरान हैं। उनके दावे झूठे और निराधार हैं। उन्होंने फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा को साइन किया है।” वकील ने कहा कि रणदीप हुड्डा के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular