Rang Panchmi 2023 – बैतूल। जिले भर में रंग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बैतूल शहर में पूरे दिन रंगों से सराबोर रहा रंगपंचमी का पर्व। न्यू बैतूल स्कूल ग्राऊंड में आयोजित फाग कार्यक्रम में दिखा पारिवारिक माहौल। परिवार के साथ लोग यहां पहुंचे। रंग-गुलाल के साथ होली के गानो पर झूमते नजर आए।
इस दौरान सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती रितु खण्डेलवाल, नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, माधुरी साबले, नीलम वागद्रे, कल्पना धोटे, शैलेन्द्र कुंभारे,रवि लोट, राहुल पारिख, कैलाश धोटे सहित अन्य लोग शामिल हुए। महिलाओं ने श्रीमती खण्डेलवाल को गुलाल भी लगाया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ नृत्य भी किया। फाग का आयोजन तनुश्री वेलफेयर एज्युकेशन सोसायटी ने किया था। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नीलिमा नंदनवार, सन्नी नंदनवार, वैभव नंदनवार, चैतन्य पारिख, उमंग अग्रवाल, मंगेश, अंकिता, आंचल सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।
चैतन्य पारिख ने बताया कि फाग कार्यक्रम को लेकर ग्राऊंड पर दो एरिना बनाए गए थे जिनमें एक में फैमली और दूसरे में सिंगल पर्सन की एंट्री थी। लोगों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
- Also Read – Kisan Ka Desi Jugaad – ट्रैक्टर की जगह Mahindra Thar से किसान ने जोता खेत, ये है नया तरीका
होली मिलन का हुआ आयोजन | Rang Panchmi 2023
वरिष्ठ कर सलाहकार और भाजपा नेता राजीव खण्डेलवाल एवं युवा भाजपा नेता योगी खण्डेलवाल के निवास पर रंगपंचमी पर्व पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंगपंचमी पर्व मनाया।
कार्यक्रम में विधायक गण सुखदेव पांसे, निलय डागा, सेम वर्मा, प्रशांत गर्ग, नवीन तातेड़, दीपक मेहता, अम्बेश बलवापुरी, भरतचंद राका, गुलाब पंडाग्रे, अरूण किलेदार, श्रीश पटेल, मीरा एंथोनी, जमुना पंडाग्रे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए।