Rare Snake and Fish: छत्तीसगढ़ के छोटे से गांव में मिले अति दुर्लभ जाति का बहुत पतला हरा सांप और मछली, कीमत लाखो में, देखने को उमड़ी भीड़, भारत के छत्तीसगढ़ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गुरुवार को सांप और मछली की दो अनोखी प्रजातियां देखे जाने की बात सामने आई है। इसमें नवागांव में ग्रामीणों ने आज मंदिर के पास हरे रंग का बेहद पतला सांप देखा। बताया जा रहा है कि सांप ग्रीन वाइन वाइपर है, जो कि जहरीला नहीं होता है। इस सांप की प्रजाति अमरकंटक से लगे क्षेत्र में भी कई बार देखी गई है।
ये भी पढ़िए: Viral video: 500 लड़कियों के बीच में बैठा लड़का हुआ बेहोश,…

वहीं दूसरी ओर मरवाही के लोहारी गांव में आज सुबह तालाब में मिली सकरमाउथ कैटफिश मछली को लेकर काफी चर्चा है। यह दुर्लभ मछली तालाब में मछली पकड़ने के दौरान एक ग्रामीण को मिली। बताया जा रहा है कि ग्रामीण ने जैसे ही तालाब एक अजीबो-गरीब मछली फंस गया। यह देखते ही लोग चौंक गए और मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। जब लोगों ने मछली के बारे में गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि इस मछली का नाम सकरमाउथ कैटफीश है।
मछली का नाम सकरमाउथ कैटफीश
ग्रामीण ने मछली को अपने घर में सुरक्षित रखा हुआ है। जनकारों का कहना है कि यह सकर माउथ कैटफिश मछली खासकर साउथ अमेरिका के अमेजन नदी और समुद्र में पाए जाते हैं। यह दुर्लभ प्रजाति की मछली है। यह मछली गहरे पानी की जगह नदी के किनारे किसी पत्थर से या किसी पेड पौधे से चिपक कर रहता है। यह पानी में तैरने के जगह किसी एक जगह स्थिर रहता है।
ये भी पढ़िए: Saanp or girgit ka viral video: सांप को गिरगिट से दुश्मनी…

जलीय जीव मामलों के जानकारों का कहना है कि सकरमाउथ कैटफिश का मुख्य भोजन गंदा पदार्थ, काई या मच्छर है। यदि इस मछली को किसी गंदे पानी के टैंक में रख दिया जाए तो यह काई और गंदगी को साफ कर सकता है।