इसके साथ ही लोन लेना अब और महंगा हो गया है। यही नहीं आपकी ईएमआई भी पहले के मुकाबले ज्यादा हो जाएगी। आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए रेपो रेट को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है। आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास ने ये ऐलान किया है। फेस्टिव सीजन के आते ही आम आदमी के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार चौथी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। इस बार रेपो रेट .50 फीसदी बढ़ाया गया है। रेपो रेट में इस इजाफे का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा।
यह भी पढ़िए – सिर्फ 94 रूपये में BSNL ने पेश किया धाकड़ प्लान- 75 दिन 3GB डाटा-कॉलिंग सबकुछ फ्री, पढ़िए पूरी खबर
Standing Deposit Facility(SDF) rate stands adjusted to 5.65% &MSF(Marginal Standing Facility) &bank rate to 6.15%. Monetary Policy Committee(MPC) decided to remain focused on withdrawal of accommodation to ensure inflation remains within target going forward,supporting growth:RBI pic.twitter.com/UKt2znnpQg
— ANI (@ANI) September 30, 2022
जुकेशन लोन और भी महंगा होगा
इसके साथ ही जिन लोगों ने पहले से होम लोन लिया हुआ है उनकी EMI पहले के मुकाबले और महंगी हो जाएगी। rbi BI के इस कदम के बाद आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। सबसे बड़ा असर जो पड़ेगा वो लोन पर होगा। इसके तहत अब होम लोन ( Home Loan) से लेकर कार लोन ( Car Loan) और एजुकेशन लोन (Education Loan) और भी महंगा होगा।आरबीआई ने लगातार पांचवे महीने में रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही अब पांच महीने में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।