MP में जारी हुआ Red Alert भारी बारिश से होगा कई जिलों में बाढ़ का खतरा, तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम मानसून आते ही बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है जिस कारण लोगो को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है हाल ही में मौसम विभाग ने MP के कई जिलों में रेड अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी है जिससे कई जिलों में खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें MP में नहीं थमेगा बारिश का कहर 34 जिलों में जारी हुआ बारिश का हाई अलर्ट, जानिए अपने जिलों का हाल
यहाँ होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है की विदिशा, बैतूल, गुना, सिवनी आदि जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। 24 घंटों में यहाँ हालात काफी खराब होने वाले हैं जिसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है जिससे लोग सुरक्षित रह सकें। कई जिलों में बारिश से हालात पहले से ही खराब बने हुए हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने उन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
24 घंटो में ये जिले हो सकते हैं प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसार रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ, खंडवा, नर्मदापुरम, हरदा, खरगौन, बडवानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अशोक नगर, श्योपुर कलां, शिवपुरी, अनूपपुर, जबलपुर, मंडला जिलों में अतिभारी बारिश की सम्भावना है जिसके चलते मौसम काफी खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने इन जिलों को काफी सावधान रहने को कहा है क्योंकि यहाँ तेज रफ़्तार से हवाएं भी चल सकती है।