Homeबिज़नेसटेक न्यूज़Redmi के दो बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन लांच, मिलेगी लम्बी बैटरी लाइफ...

Redmi के दो बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन लांच, मिलेगी लम्बी बैटरी लाइफ और फोटू खिचवाने वाले के लिए Oppo से अच्छा कैमरा

Redmi New Smartphones Detail: Redmi के दो बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन लांच, मिलेगी लम्बी बैटरी लाइफ और फोटू खिचवाने वाले के लिए Oppo से अच्छा कैमरा, Redmi Note 12C, Redmi Note 12 4G भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स 4G हैं. आपको थोड़ी कन्फ्यूजन हो सकती है, क्योंकि कंपनी ने पहले ही Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च की थी, लेकिन अब उसका ये 4G वेरिएंट लॉन्च किया जा रहा है.

Also Read – पंखे से भी कम कीमत में मिलते है यह कूलर, पलभर में देते है AC का मजा, टेबल और बजट में बैठेगा आसानी से…

भारत में रेडमी ने दो धांसू स्मार्टफोन किये लांच

चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफ़ोन Redmi Note 12 और Redmi 12C लॉन्च कर दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स 4G हैं. आपका बता दें कि कंपनी ने Redmi Note 12 5G वेरिएंट पहले लॉन्च किया था. अब इसका 4G वेरिएंट लॉन्च किया जा रहा है.

maxresdefault 17 1

Redmi 12C New Smartphone Online Price Detail With Storage

Redmi 12C के बेस मॉडल की क़ीमत 8,999 रुपये है. इसमें 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है. जबकि दूसरे मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी क़ीमत 10,999 रुपये है.

Redmi Note 12 New Smartphone Online Price Detail With Storage

>

Redmi Note 12 4G की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है, जबकि 6GB+128GB वेरिएंट की क़ीमत 16,999 रुपये है.

maxresdefault 18 1

Redmi 12C New Smartphone Display and MediaTek Chipset

Redmi 12C में 6.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें 60Hz की स्टैंडर्ड रिफ़्रेश रेट सपोर्ट है. इस फ़ोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है. ये फ़ोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है.

Also Read – Mahindra की बागड़ बिल्ला Thar दबंग अंदाज में मारेगी इंट्री, कम कीमत में भौकाल मचाने वाला वेरिएंट होगा लांच

Redmi 12C New Smartphone Battery and Camera Quality

896948c263c954ed68770b17c7ff7e93

Redmi 12C में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट है. इस फ़ोन की बैटरी 5,000mAh की है और प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

Redmi Note 12 New Smartphone Display and Qualcomm Snapdragon Chipset

Redmi Note 12 की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की SuperAMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये फ़ुल एचडी प्लस पैनल है. इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 685 चिपसेट दिया गया है.

gsmarena 003

Redmi Note 12 New Smartphone Camera Quality

Redmi Note 12 4G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो मैक्रो लेंस है. सेल्फ़ी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

Redmi Note 12 New Smartphone Battery and Charger

Redmi Note 12 4G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 33W चार्जर दिया गया है. आपको स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर कैसे लगे ये दोनों स्मार्टफोन्स? कॉमेन्ट में हमें जरूर बताएं. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group