Wednesday, December 6, 2023
Homeबिज़नेसटेक न्यूज़Redmi ने मार्केट में लांच करा अपना बेहद ही सस्ता बजट स्मार्टफोन,...

Redmi ने मार्केट में लांच करा अपना बेहद ही सस्ता बजट स्मार्टफोन, तगड़े स्पेसिफिकेशन्स और कमाल के कैमरे के साथ हुआ लांच, जानें इसकी कीमत

चीनी टेक जादूगर Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi 13C को वैश्विक बाजारों में प्रस्तुत किया है, और इसका पहला लॉन्च नाइजीरिया में हुआ है। हाल ही में, इस फोन की स्पेक्सिफिकेशन्स Amazon पर सामने आ गई थीं, जिससे उपयोगकर्ताओं को इसकी अद्वितीयता का एहसास हुआ। Redmi 13C में 6.74 इंच का डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 8 जीबी तक रैम है और 50 मेगापिक्सल कैमरा भी है।

यह भी पढ़ें – फैशन के साथ ही अब इस रिंग की मदद से कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, जाने इस रिंग के ख़ास फीचर्स और इसकी कीमत

Redmi 13C के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 13C का डिस्प्ले उच्च गुणवत्ता वाला 6.74 इंच HD+ पैनल है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन शामिल है। यह फोन MediaTek Helio G85 SoC पर आधारित है और Android 13 पर चलता है, जो MIUI 14 के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है। रैम को भी वर्चुअल रूप से 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

image 577

कैसा है इसका कैमरा?

इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेलफी के शौकीनों के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच है जिसे 18W फास्ट चार्जिंग से जूझना है। फोन में USB Type-C फीचर और चार्जिंग एडेप्टर शामिल हैं। इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, USB-C, और 3.5mm हेडफोन जैक जैसी कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस हैं। इसके पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जो सुरक्षा के लिए उपयोगी है। फोन का वजन 192 ग्राम है और इसके डाइमेंशन 168 x 78 x 8.09mm हैं।

image 578

यह भी पढ़ें – Vivo ने इंटरनेशनल मार्केट में लांच किया अपना यह नया Y27s स्मार्टफोन, गज़ब के स्पेसिफिकेशन्स और 50MP के कैमरे के साथ मार्केट पर करेगा…

जानें Redmi 13C की कीमत

Redmi 13C का लॉन्च नाइजीरिया में हुआ है, जिसकी कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 98,100 नाइजीरियन नायरा है, जो लगभग 10,000 रुपये के बराबर है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 108,100 नाइजीरियन नायरा है, जो लगभग 11,000 रुपये के बराबर है। फोन कलर ऑप्शंस में ब्लैक और क्लोवर ग्रीन शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular