Rekha and Janhvi Kapoor: Mili की स्क्रीनिंग पर Janhvi Kapoor को एकटक निहारती दिखीं रेखा,श्रीदेवी की लाडली पर खूब प्यार लुटाया..गुरुवार की शाम Jhanvi Kapoor की फिल्म मिली की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें इंडस्ट्री के तमाम बड़े चेहरे नजर आए. इस दौरान एक्ट्रेस रेखा भी पहुंचीं जिन्होंने श्रीदेवी की लाडली पर खूब प्यार लुटाया.
Mili की स्क्रीनिंग पर Janhvi Kapoor को एकटक निहारती दिखीं रेखा,श्रीदेवी की लाडली पर खूब प्यार लुटाया..

Jhanvi Kapoor अपनी फिल्म मिली को लेकर काफी चर्चा में हैं. गुरुवार की शाम फिल्म की स्क्रीनिंग हुसई जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए फिल्म की तारीफ करने के साथ-साथ जाह्नवी पर भी खूब प्यार लुटाते हुए दिखे. इस बीच बी टाउन एक चर्चित एक्ट्रेस भी इस स्क्रीनिंग पर पहुंचीं जिन्होंने भी जाह्नवी के लाड लड़ाने में कोई कमी नहीं रखी. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रेखा की. काफी समय के बाद रेखा किसी इवेंट में नजर आईं और हर बार की तरह उन्होंने सारी लाइमलाइट बंटोर ली.
जाह्नवी को निहारती रह गईं रेखा Rekha kept looking at Jhanvi
Mili की स्क्रीनिंग पर Janhvi Kapoor को एकटक निहारती दिखीं रेखा,श्रीदेवी की लाडली पर खूब प्यार लुटाया..

एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें स्क्रीनिंग के लिए रेखा पहुंची हैं और वो हैरानी से Jhanvi Kapoor को निहार रही हैं इसके बाद वो जाह्नवी के पास आती हैं, उन्हें दुलारती हैं और खूब लाड लड़ाती हैं. दोनों साथ में ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाती हैं.
यह भी पढ़ें :- जानिए क्या करती हैं चंदू चायवाला की पत्नी,ख़ूबसूरती के आगे फैल है कैटरीना और मलाइका
Mili की स्क्रीनिंग पर Janhvi Kapoor को एकटक निहारती दिखीं रेखा,श्रीदेवी की लाडली पर खूब प्यार लुटाया..

फैंस भी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कोई रेखा को Jhanvi Kapoor से भी खूबसूरत बता रहा है तो कोई उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी कह रहा है. अब रेखा लग ही इतनी सुंदर रही हैं तो भला उनके चाहनेवाले खुद को कैसे रोकें. हमेशा की तरह रेखा ट्रेडिशनल साड़ी, बालों में गजरा, सुर्ख लिपिस्टिक यानि अपने आइकॉनिक लुक में नजर आ रही हैं.
Mili की स्क्रीनिंग पर Janhvi Kapoor को एकटक निहारती दिखीं रेखा,श्रीदेवी की लाडली पर खूब प्यार लुटाया..

रिलीज हुई Jhanvi Kapoor की मिली. जाह्नवी कपूर की मिली आज रिलीज गो गई है जो मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है बोनी कपूर ने लिहाजा ये पहला मौका है जब जाह्नवी पिता बोनी के साथ काम कर रही हैं. 2018 में डेब्यू के बाद से जाह्नवी अब पहले से काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. इस फिल्म का भार पूरी तरह से उन्हीं के कंधों पर है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑडियंस इस वीकेंड उनकी फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स देती है.