HomeऑटोमोबाइलRelaunch हो रही 90 के दशक की RX100 बाइक, आकर्षक लुक और...

Relaunch हो रही 90 के दशक की RX100 बाइक, आकर्षक लुक और बाहुबली इंजन के साथ ऑटो सेक्टर में लगाएगी आग

Yamaha RX100: Relaunch हो रही 90 के दशक की RX100 बाइक, आकर्षक लुक और बाहुबली इंजन के साथ ऑटो सेक्टर में लगाएगी आग भारत में 90 के दशक की शान और अपनी तेज रफ़्तार से सबको घायल करने वाली यहशानदार बाइक जो उस समय भारत की पहली स्पीड बाइक थी, अब वह फिर से मार्केट में जल्द ही वापसी करने वाली है। Yamaha कंपनी अपनी इस लक्ज़री RX100 बाइक को बाजार वापस लाने की जोरदार तैयारी में जुटा हुआ है। हालांकि, इस बार इसमें काफी बदलाव भी किये है पहले के मुकाबले से बड़ा इंजन दिया जा रहा है। तो चलिए डबल स्ट्रोक वाली ‘पॉकेट रॉकेट’ कही जाने वाली इस RX100 बाइक के बारे में कुछ खास बातें जानते है।

Yamaha India के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने किया ऐलान

download 38

देश के मसहूर ऑटोमोबाइल कंपनी Yamaha India के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने कुछ समय पहले कहा था कि RX100 वापसी कर रहा है। उनके मुताबिक, RX100 का नाम को सहेज कर रखा गया है और अब तक उन्होंने किसी दूसरी मोटरसाइकिल पर इस नाम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। अब कंपनी अपने पुराने समय की आइकॉनिक बाइक को वापस लाने की तैयारी में जुट गया है। यह सबसे आकर्षक लुक में करेगा मार्केट में इंट्री।

यह भी पढ़े: बैंड बाजे के साथ जावा ने लॉन्च की बेहद सस्ती धांसू बाइक, इसे देख कांप गई Yamaha RX 100 और bullet, कीमत मात्र इत्तु सी

अपकमिंग RX100 में मिलेगा अब 250cc रेंज का शानदार इंजन

maxresdefault 2022 10 07T152225.720 1 1024x576 1

दोस्तों इस बार यह उम्मीद की जा रही है कि यामाहा अपने नई अपकमिंग RX100 बाइक को पहले से ज्यादा ताकतवर इंजन के साथ मार्केट में लाया जाएगा। वर्तमान समय में यामाहा कंपनी के पास 125CC इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल उपलब्ध है। साथ ही आजकल यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी लोगो को खूब भा रहे है। इसलिए, उम्मीद है कि यामाहा की इस अपकमिंग बाइक में 125cc से 250cc रेंज के तक के इंजन में आ सकती है। इस दमदार इंजन के साथ RX100 सीधा Royal Enfield की मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर देगी।

>

यह भी पढ़े: अब बिना ड्राइविंग लाइसेंस के रोड पर सरपट भगा सकेंगे, Odysse ट्राट का यह शानदार scooter मार्केट में ज़माने आ रहा अपना सिक्का

Relaunch हो रही 90 के दशक की RX100 बाइक, आकर्षक लुक और बाहुबली इंजन के साथ ऑटो सेक्टर में लगाएगी आग

Yamaha RX100 का अपडेटेड डिजाइन और रेट्रो लुक

यामाहा कंपनी अपनी इस नयी बाइक Yamaha RX100 में दमदार इंजन के साथ ही अपडेटेड डिजाइन और अपने बेहतरीन रेट्रो लुक में पेश किये जाने की योजना बना रहा है। RX100 का एक और मॉडल आधुनिक अवतार 2026 के बाद मार्केट में लाने की उम्मीद है, क्योंकि खबर है कि कंपनी 2025 तक अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की भरपूर तैयारी में जुटा है।

Yamaha RX100 चंद सेकेण्ड में करेगी हवा से बातें

yamaha rx100 launch confirmed new 1200x900 1

आप तो जानते ही है की यामाहा कंपनी की यह Yamaha RX100 बाइक को साल 1985 में लॉन्च किया गया था और उस समय यह 98cc वाली टू-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन के साथ आती थी। इस बाइक की खासियत थी कि यह मात्र 7 सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ सकती थी। इस फर्राटेदार स्पीड के साथ इस बाइक ने आते ही बाजार में खूब धमाल मचा दिया था। इस वजह से इस बाइक को मार्किट में नए अंदाज में वापस लाना कंपनी के लिए एक चुनौती भी होगी।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular