Homeमनोरंजन न्यूज़रितेश देशमुख की पत्नी है बेमिसाल, Aishwarya Rai और Malaika Arora तो...

रितेश देशमुख की पत्नी है बेमिसाल, Aishwarya Rai और Malaika Arora तो है उनके सामने फीकी चाय

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने शादी के बाद सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए रखना ही सही समझा है। ऐसा ही कुछ हुआ रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया देशमुख के साथ। शादी के बाद जेनेलिया ने धीरे-धीरे खुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया और परिवार को पूरा समय देने का फैसला किया। हालांकि वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में होती है। फैंस जेनेलिया और रितेश की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। शादी के बाद दोनों की जिंदगी में कई तरह के बदलाव आए, लेकिन दोनों हंसते-हंसते अपनी जिंदगी जी रहे हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका जीवन हमेशा सुचारू रूप से चलता रहे तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-अमिताभ बच्चन की नातिन की शादी की डोली उठाने की हो रही है तैयारी, बनाएगे इस अभिनेता को अपना दामाद ये है वजह

स्वीकार करना सीखें

image 267

ढेरों फैंस ने कॉमेंट बॉक्स में फायर और हर्ट वाले इमोजी बनाए हैं और तारीफों के पुल बांधे हैं. जेनेलिया (Genelia Deshmukh) के इस बोल्ड अंदाज पर उनके फैंस फिदा होते दिखाई दिए.  शादी के ठीक कुछ दिनों पहले ही अपना माइंड मेक-अप कर लें जिससे आगे जाकर आपको परेशानी न हो. अचानक से आए बदलावों को स्वीकार करना करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आप पहले से ही खुद को तैयार कर लेंगे तो चीजें आसान हो जाएंगी.

रितेश देशमुख की पत्नी है बेमिसाल, Aishwarya Rai और Malaika Arora तो है उनके सामने फीकी चाय

>

कनेक्ट होना जरूरी है

हम आपको बता दे की भले ही आप शहर से बाहर हों या फिर ऑफिस में, गर्लफ्रेंड या पत्नी को मेसेज या कॉल जरूर करें. आपकी जॉब के बीच यह न भूलें कि आप रिलेशनशिप में भी हैं. ऐसे में खाना, ऑफिस, शाम के प्लान जैसी चीजों से जुड़े छोटे-छोटे मेसेज जरूर कर दिया करें. इससे दोनों को एक-दूसरे से बेहतर इमोशनल कनेक्शन बनाए रखने में मदद मिलेगी. 

पर्सनल स्पेस में न घुसें

image 268

एक्ट्रेस की तारीफ में एक यूजर ने लिखा- उफ्फ… कोई पानी दे दो. इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैम आप सबसे खूबसूरत हैं.’ यूजर्स जेनेलिया की अदाओं पर फिदा होते नजर आ रहे हैं. माना आप अपने पार्टनर से काफी प्यार करते हैं, उनकी चिंता करते हैं, उनके बारे में सोचते हैं आदि. लेकिन आपको ये ध्यान रखना है कि कहीं आप उनके पर्सनल स्पेस में तो नहीं जा रहे. कहीं आप उनकी हर एक चीज पर नजर तो नहीं रख रहे हैं. आपको ये नहीं करना चाहिए और एक अच्छी आदत अपनाते हुए अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस देना चाहिए.

यह भी पढ़ें :-अर्जुन कपूर की बहन दिखती है बिल्कुल गुलाब की पंखुड़ियों सी नाजुक, चेहरा देखते ही बन जाता है लोगो का दिन

समय पर भी ध्यान दें
हम आपको बता दे की काफी लोगो को इनकी जोड़ी अछि लगती है ,शादी की है तो पार्टनर के लिए भी क्वालिटी टाइम निकालना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में कोशिश करें कि आप दोनों ही अपना-अपना टाइम बांट लें या फिर आप अपने पार्टनर से टाइम मैनेजमेंट को लेकर बात करें.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular