Royal Enfield – बुलेट को छोड़ इस बाइक के दीवाने हुए लोग, फटाफट लाखों बिक गईं 

By
On:
Follow Us

Royal Enfieldरॉयल एनफील्ड सुन कर सभी के दिलों में बस एक दमदार आवाज ही घूमने लगती है .युवा दिलों की धड़कन है रॉयल एनफील्ड बुलेट लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ की अचानक से इस बाइक की जगह दूसरी बाइक ने लेली और अब तक एक लाख से ज्यादा गाड़ियां बिक भी गई |

इस बाइक को दिया ग्रोथ का श्रेय | Royal Enfield 

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की सालाना आधार पर ग्रोथ का श्रेय हंटर 350 और क्लासिक 350 को जाता है, इन दोनों बाइक्स की शानदार बिक्री हो रही है. फरवरी में यह दोनों बाइक्स कितनी बिकी हैं, अभी इसके आंकड़े सामने नहीं आए हैं लेकिन जनवरी 2023 की बात करें तो कंपनी को हंटर के 19,000 ऑर्डर मिले थे और क्लासिक 350 की 22,252 यूनिट बिकी थीं। 

बेहतर ऑप्शन के तौर पर देखि जा रही है हंटर | Royal Enfield 

हाल ही में कंपनी ने हंटर की 1 लाख यूनिट की बिक्री के आंकड़े को भी पार कर लिया. कभी लोगों के मन में बसने वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट को रॉयल एनफील्ड क्लासिक के आने से झटका लगा था और अब हंटर के आने से इसकी पॉपुलैरिटी पर और ज्यादा चोट लगी है. लोग रॉयल एनफील्ड बुलेट के बजाय अब रॉयल एनफील्ड हंटर को भी बेहतर ऑप्शन के तौर पर देख रहे हैं. 

Source – Internet 

Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment