Thursday, December 7, 2023
Homeऑटोमोबाइलरॉयल एनफील्ड Meteor 350cc का Aurora वैरिएंट हुआ लॉन्च, अब और भी...

रॉयल एनफील्ड Meteor 350cc का Aurora वैरिएंट हुआ लॉन्च, अब और भी बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ, देखे कीमत

रॉयल एनफील्ड Meteor 350cc का Aurora वैरिएंट हुआ लॉन्च, अब और भी बेहतरीन फीचर्स और दमदार अपग्रेड्स के साथ, देखे कीमत, आप को रॉयल एनफील्ड बाइक्स पसंद तो आपके लिए एक अच्छी खबर है,त्योहारों के सीज़न में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Royal Enfield Meteor 350 Aurora मॉडल का ऑरोरा वैरिएंट लॉन्चकर दिया है , नए वेरिएंट को कुछ नए अपग्रेड्स के साथ लाया गया है | आइये जानते है इसके नए अपग्रेडेड के बारे में।

यह भी पढ़े :- 30KM के लाजवाब माइलेज से Maruti की धांसू गाडी, कम कीमत में फीचर्स भी मिल रहे लल्लनटॉप, कीमत भी होगी कम

image 592

Royal Enfield Meteor 350 Aurora डिज़ाइन एंड फीचर्स

बाइक के डिज़ाइन को अपडेट किया गया है, अब इस मोटरसाइकिल में नई LED हेडलाइट, राउंड एलईडी टर्न इंडिकेटर, एलईडी टेल लाइट और स्पोक व्हील्स मिलेंगे। कलर की बात करे तो इसमें तीन नए कलर ऑप्शन्स मिलेंगे, ऑरोरा ग्रीन, ऑरोरा ब्लू और ऑरोरा ब्लैक। बाइक को आरामदायक और आसान राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, एक शानदार विंडशील्ड और डीलक्स टूरिंग सीट दी गई है |

यह भी पढ़े :- OnePlus की बत्ती बुझा देंगा Samsung का धांसू 5G स्मार्टफोन, 108MP अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ देखे कीमत

image 593

Royal Enfield Meteor 350 Aurora इंजन परफॉरमेंस

Royal Enfield Meteor 350 Aurora के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है, पहले की तरह ही इस बाइक में 349 सीसी बीएस-6 इंजन दिया गया है जो 20.2 bhp की पाॅवर और 27 Nm का टाॅर्क जेनरेट करता है | इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी | इसमें एयर-कूल्ड इंजन है जो अपने 2-वाल्व हेड ऑयल के इंजन को बैलेंस शाफ्ट प्रदान करता है |

जानिए Royal Enfield Meteor 350 Aurora की कीमत

इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2,19,900 रुपये है | कंपनी इसके पुराने वैरिएंट मिटिओर 350 की स्टेलर और सुपरनोवा की बिक्री पहले से ही हो रही है | Meteor 350 Aurora अब इसका नया वैरिएंट लॉंच किया गया जिसमे इंजन में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, बाइक के डिज़ाइन और फीचर्स को अपग्रेड किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular