Corona Update: रुकने का नाम नहीं ले रहा कोरोना! फिर कोविड के 1 हजार मामले सामने आये, देखे क्या है अपडेट, देश में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है. देश में लगातार पांचवें दिन 1 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.
Also Read – Unique Coin: 2 रूपये के सिक्के की यह खासियत आपको एक झटके में बना देगी मालामाल, जानिए कैसे
कोरोना वायरस के एक्टिव केस में हुई बढ़ोतरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1890 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह पिछले 149 दिन में सबसे अधिक मामले हैं. कोरोना के आए इन ताजे मामलों के बाद देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 9,433 हो गया है. देश में इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को एक दिन में 2,208 मामले सामने आए थे.
अब तक कोरोना से इतने लोगो की हुई मौत
हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा अपडेट किए डेटा के मुताबिक, 7 मौतों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,831 हो गई है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस से 2-2, जबकि केरल में तीन मौतें हुई. हेल्थ मिनिस्ट्री ने रविवार को सुबह 8 बजे अपना डेटा अपडेट किया है.
कोरोना वायरस ने फिर पकड़ी रफ़्तार
बता दें कि भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 1.56 फीसदी दर्जी की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.29 फीसदी है. देश में अभी तक कुल 4.47 करोड़ (4,47,04,147) कोविड 19 के मामले सामने आ चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है.
Also Read – Toyota की धाकड़ MPV ने उड़ाई Ertiga की नींदे, स्टाइलिश लुक और बेहद शानदार फीचर्स से दिखाएगी अपना धांसू अंदाज
अब तक इतनी वैक्सीनेशन का आकड़ा
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,63,883 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.