Dap and Urea Latest Update: सभी किसानो के लिए है खुशखबरी DAP और Urea के रेट में आयी कमी, देखे आज के ताजा रेट अगर आप किसान हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि किसानों के लिए उनकी फसल महत्वपूर्ण होती है, फसलों के लिए डीएपी, यूरिया महत्वपूर्ण होता है। ऐसी स्थिति में अगर किसी के लिए, किसी भी प्रकार की कमी आती है तो वह अपना कार्य ठीक प्रकार से नहीं करता है। ऐसी स्थिति में किसानों के लिए डीएपी और यूरिया उचित मात्रा में प्राप्त करना आवश्यक होता है
Also Read – पानी में नाव वाला ये 10 रूपये का नोट दिलाएगा कुबेर का खजाना, इस विशेषता से बन सकते लकी चार्म
अब नहीं हो रही DAP और Urea के रेट में बढ़ोतरी (DAP and Urea rates are not increasing now)
अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाजारों में डीएपी और यूरिया में उपयोग होने वाले रासायनिक उर्वरक की कीमतों में काफी बढ़ोतरी की जा चुकी है। इसके बाद भी आईएफएफसीओ द्वारा डीएपी, यूरिया, एमओपी, और एनपीके की कीमत में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की जा रही है यह समस्त भार केंद्र सरकार द्वारा हटाया जा रहा है ताकि किसानों के लिए उनकी फसलों में उपयोग होने वाले उर्वरक को खरीदने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। ऐसी स्थिति में केंद्र में मोदी सरकार द्वारा 60,939 करोड़ रुपए का सब्सिडी भार उठाया जा रहा है जिससे किसानों के लिए उचित मूल्य पर खाद बीज प्राप्त होगा।
अच्छी पैदवार के लिए सरकार से मिलेगा उचित मूल्यों में खाद (Fertilizer will be available from the government at reasonable prices for good yield)
हर किसान अपनी फसल से अच्छी पैदावार चाहता है ऐसे में किसानों के लिए फसलों में उपयोग होने वाली उर्वरक की आवश्यकता अधिक मात्रा में होती है और इसे खरीदने हेतु वह सरकारी खाद्य विभाग में जाते हैं जहां पर उन्हें कठिनाई के साथ यह खाद्य खरीदना पड़ता है। उचित मात्रा में यह खाद ना होने पर किसानों के लिए अधिक राशि भी खर्च करनी पड़ती है लेकिन हम आपके लिए इस समस्या का सामना नहीं करना होगा क्योंकि भारत सरकार द्वारा उचित मात्रा में आप सभी के लिए यह डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे आप नजदीकी विभाग द्वारा खरीद सकती है जो कि उचित मात्रा पर आपके लिए निर्धारित सरकारी मूल्यों पर प्राप्त होगा।
सब्सिडी सहित फ़र्टिलाइज़र के रेट (Fertilizer rates including subsidy)
मूल्य | प्रति बोरी मूल्य | सब्सिडी | |
यूरिया | 2450 | 266.50 | 2183.50 |
DAP | 4073 | 1350 | 2501 |
NPK | 3291 | 1470 | 1918 |
MOP | 2654 | 1700 | 759 |
खाद को लेकर किसानो को नहीं होगी तकलीफ (Farmers will not have any problem regarding fertilizers)
पिछले वर्ष की बात की जाए तो वह तुलना करना काफी कठिन होगा क्योंकि किसानों ने जिस प्रकार से पिछले वर्षों में डीएपी और यूरिया खरीदा है ऐसा समय काफी बुरा था। पिछले वर्ष उम्र में किसानों के लिए काफी समस्याओं के बाद अपर्याप्त मात्रा में डीएपी और यूरिया प्राप्त होता था, साथ ही किसानों के लिए या खरीदने हेतु अधिक राशि भी खर्चा करनी पड़ी थी लेकिन अब यह वर्ष काफी बदल चुका है किसानों के लिए भारत सरकार द्वारा उचित मात्रा में डीएपी और यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है जिससे किसान नजदीकी खाद्य सेवा केंद्र द्वारा खरीद कर फसलों हेतु प्रयोग कर सकते हैं।