Sara Tendulkar: Sachin Tendulkar की बेटी सारा तेंदुलकर का हुस्न है लाजवाब,इसके आगे फेल हैं Aishwarya Rai और Malaika Arora, देखें खूबसूरत तस्वीरें,सचिन तेंदुलर (India’s great cricketer Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर खूबसूरत फोटोज शेयर किए हैं, जो कि फैंस को बहुत ही पंसद आ रहे हैं.भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलर (India’s great cricketer Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. सारा के द्वारा शेयर किए हुए फोटोज फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. अब सारा ने फोटोशूट कराया है. इसकी फोटोज उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सारा हाल ही में गोवा घूमने गई थीं.
Sachin Tendulkar की बेटी सारा तेंदुलकर का हुस्न है लाजवाब,इसके आगे फेल हैं Aishwarya Rai और Malaika Arora, देखें खूबसूरत तस्वीरें
यह भी पढ़ें :- मात्र 25 हजार में 6 महीने 22 दिन पुरानी Hero Splendor Plus Self,देखें फोटो और सेलर डिटेल्स
सारा ने शेयर किए ये फोटोज Sara shared these photos.

Sara Tendulkar ने सफेद ड्रेस में फोटो शूट करवाए हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. इन फोटोज के सारा ने बिहाइंड द विजुअल शेयर किए हैं. बैकग्राउंड में अली जफर गाना भी बज रहा है. इन फोटोज में सारा तेंदुलकर बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं और वह मुस्कराती हुई नजर आ रही हैं. सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
Sachin Tendulkar की बेटी सारा तेंदुलकर का हुस्न है लाजवाब,इसके आगे फेल हैं Aishwarya Rai और Malaika Arora, देखें खूबसूरत तस्वीरें
फैंस कर रहे पसंद fans are liking
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के द्वारा शेयर किए फोटोज फैंस पसंद कर रहे हैं. सारा तेंदुलकर इन फोटोज की वजह से हर तरफ वाहवाही बटोर रही हैं. सारा तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, जिससे उनके बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. उन्होंने एक ब्रॉड के लिए ऐड किया था. सारा तेंदुलकर को क्रिकेट से काफी लगाव है. वह मुंबई इंडियंस के मैच देखने स्टेडियम में पहुंची थीं.
यह भी पढ़ें :- बेहद खूबसूरत हैं MS Dhoni की Ex Girlfriend राय लक्ष्मी इसके आगे Aishwarya Rai भी है फीकी देखे फोटो
Sachin Tendulkar’s daughter Sara Tendulkar is a beauty queen, Malaika Arora fails in front of her, see her beautiful looks

गिल के साथ जुड़ चुका है नाम name is associated with gill
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ नाम जुड़ चुका है. Shubman Gillऔर Sara Tendulkar इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते हैं. हालांकि इन दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप की खुलकर चर्चा नहीं की है. सारा इंस्टग्राम पर गिल की बहन सेहनिल गिल को फॉलो करती हैं.