Homeट्रेंडिंगसचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल के शतक पर दी बधाई, इस पर...

सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल के शतक पर दी बधाई, इस पर लोगो ने ‘दामाद जी भी अच्छा खेले, किये कमैंट्स, देखे कमेंट का मामला

Shubhman Gill and Sachin Tendulkar news: सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल के शतक पर दी बधाई, इस पर लोगो ने ‘दामाद जी भी अच्छा खेले, देखे कमेंट का मामला, किये कमैंट्स, बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया। जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 168 रनों से शिकस्त दी।

Also Read – राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता है हद से ज्यादा बोल्ड, हुस्न का दीदार पाने को तरसती है क्रिकटर्स की आँखे, देखे वायरल हुई तस्वीरें

शुभमन गिल के शतक पर सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की। इस सीरीज़ जीत में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने तीसरे टी20 मैच में शानदार 126 रनों की शतकीय पारी खेली।

यूजर्स ने किये जमकर कमैंट्स

‘सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। लंबे समय बाद स्टेडियम में आकर भारत को खेलते देखना अच्छा लगा। शुभमन गिल ने टीम के लिए शानदार खेल खेला। हार्दिक पांड्या ने भी शानदार ऑलराउंड खेल खेला।’ सचिन तेंदुलकर का ये ट्वीट वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा,

1500x900 26407 shubhamnsara min

सारा तेंदुलकर को लेकर आये फनी कमैंट्स

>

वहीं और एक अन्य यूजर ने सारा (सारा तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर की बेटी) का नाम जोड़ते हुए फनी ट्वीट कर लिखा, ‘सारा जमाना शुभमन गिल का दीवाना।’ एक अन्य यूजर ने लिखा,‘सारा का सारा स्टेडियम ही हिला डाला।’

पहले भी कई बार शुभमन गिल का नाम सारा तेंदुलकर के साथ नजर आया है

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ नाम जोड़ा रहा है। इसके पहले भी कई बार दोनों का नाम एक साथ जोड़ा गया है। दोनों ने कई बार सोशल मीडिया पर एक दूसरे के फोटो पर कमेंट किए गए थे। इसके अलावा बीच में दोनों के बीच अनबन की भी खबरें आयी थी।

2020 10image 14 52 446864024sara shubman ll

स्टेडियम में लगे थे सारा तेंदुलकर के नाम के नारे

वही आपको बता दें कि कुछ दिन पहले स्टेडियम में सारा नाम के नारे लगे थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो हुआ। जहां फैंस नारे लगा रहे थे। “हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो।” हालांकि इस वीडियो पर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular