Shubhman Gill and Sachin Tendulkar news: सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल के शतक पर दी बधाई, इस पर लोगो ने ‘दामाद जी भी अच्छा खेले, देखे कमेंट का मामला, किये कमैंट्स, बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया। जहां भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 168 रनों से शिकस्त दी।
शुभमन गिल के शतक पर सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की। इस सीरीज़ जीत में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने तीसरे टी20 मैच में शानदार 126 रनों की शतकीय पारी खेली।
यूजर्स ने किये जमकर कमैंट्स
‘सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। लंबे समय बाद स्टेडियम में आकर भारत को खेलते देखना अच्छा लगा। शुभमन गिल ने टीम के लिए शानदार खेल खेला। हार्दिक पांड्या ने भी शानदार ऑलराउंड खेल खेला।’ सचिन तेंदुलकर का ये ट्वीट वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा,

सारा तेंदुलकर को लेकर आये फनी कमैंट्स
वहीं और एक अन्य यूजर ने सारा (सारा तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर की बेटी) का नाम जोड़ते हुए फनी ट्वीट कर लिखा, ‘सारा जमाना शुभमन गिल का दीवाना।’ एक अन्य यूजर ने लिखा,‘सारा का सारा स्टेडियम ही हिला डाला।’
पहले भी कई बार शुभमन गिल का नाम सारा तेंदुलकर के साथ नजर आया है
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ नाम जोड़ा रहा है। इसके पहले भी कई बार दोनों का नाम एक साथ जोड़ा गया है। दोनों ने कई बार सोशल मीडिया पर एक दूसरे के फोटो पर कमेंट किए गए थे। इसके अलावा बीच में दोनों के बीच अनबन की भी खबरें आयी थी।

स्टेडियम में लगे थे सारा तेंदुलकर के नाम के नारे
वही आपको बता दें कि कुछ दिन पहले स्टेडियम में सारा नाम के नारे लगे थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो हुआ। जहां फैंस नारे लगा रहे थे। “हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो।” हालांकि इस वीडियो पर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।