Homeहेल्थसफेद बालो को करे जड़ से काला, सरसो के तेल का ये...

सफेद बालो को करे जड़ से काला, सरसो के तेल का ये नुस्खा नहीं करेगा नाराज, देखे तरीका

White Hair Tips: सफेद बालो को करे जड़ से काला, सरसो के तेल का ये नुस्खा नहीं करेगा नाराज, देखे तरीका, बालों को काला करने के लिए आपने कई नुस्खे आजमाकर देखे होंगे, लेकिन क्या कभी सरसों का तेल लगाया है? अगर नहीं, तो अब जान लीजिए इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका. 

Also Read – Oops Moment का शिकार हुई Rakul Preet, जो नहीं दिखना था वो हो गया कैमरे में कैद, देखे तस्वीरें

सफ़ेद बालो से है परेशान तो जाने ये बेहतरीन नुस्खा

बालों के सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. बहुत से लोगों के बाल उम्र बढ़ने के चलते सफेद होने लगते हैं, तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो समय से पहले सफेद होते बालों की दिक्कत से परेशान रहते हैं. खराब जीवनशैली, बालों का सही तरह से ध्यान ना रखना, तनाव लेना, नींद की कमी, खानपान में पोषक तत्वों का पर्याप्त मात्रा में ना होना, एक्सरसाइज की कमी और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना भी सफेद बालों की वजह बनता है.

सरसो का तेल होगा काला करने में मददगार

सरसों के तेल (Mustard Oil) की बात करें तो इस तेल को बालों को बढ़ाने के लिए तो लगाया जाता है लेकिन सफेद बालों को काला करने के लिए इस तेल के इस्तेमाल के बारे में कम ही लोग जानते हैं. अगर सही तरह से बालों पर लगाया जाए तो सरसों का तेल बालों को काला करने में भी मददगार होता है. यहां जानिए कैसे. 

बालों के लिए फायदेमंद होगा सरसों का तेल

>

सरसों के तेल का ज्यादातर इस्तेमाल अब अचार या सब्जी बनाने में होता है, लेकिन सरसों का तेल एक समय में बढ़-चढ़कर बालों पर भी लगाया जाता था. इस तेल के बालों पर बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं. यह डैंड्रफ को दूर करता है, ड्राई स्कैल्प को पोषण देता है, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों की सेहत अच्छी रखते हैं और साथ ही फैटी एसिड्स, एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण भी जो वक्त से पहले सफेद होते बालों की दिक्कत दूर करने में सहायक हैं. 

कैसे करे सरसो के तेल से काले बाल

सफेद बालों पर इस तरह सरसों का तेल लगाने पर बाल काले हो सकते हैं. 3 चम्मच भरकर सरसों का तेल लें और उसमें एक चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच मेथी के दाने कूटकर और एक चम्मच कूटे गए करी पत्ते डाल लें. इस तेल को तकरीबन एक हफ्ते तक अलग रखा रहने दें. इसके बाद इस तैयार तेल को हल्का गर्म करें और बालों पर हल्के हाथों से मालिश करें. एक दिन छोड़-छोड़कर इस तेल को बालों पर 10 दिनों तक लगाएं और उसके बाद हफ्ते में एक या दो बार लगाना शुरू करें. तेल को लगाने के 1 से 2 घंटे बाद सिर धो लें. इसे रातभर लगाकर भी रखा जा सकता है. इस नुस्खे से सफेद बाल जड़ों से काले होना शुरू हो जाते हैं. 

सरसों का तेल और कलौंजी का उपयोग

एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें कलौंजी के दाने डालकर गर्म कर लें. इस तेल को हल्का ठंडा करके सिर पर लगाएं और मालिश करें. नियमित तौर पर इस तेल का इस्तेमाल करने से भी सफेद बाल काले (Black Hair) हो सकते हैं

सरसों का तेल और आंवला का उपयोग

विटामिन सी से भरपूर आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें आंवले का पाउडर डालें और गर्म करें. आंवले का पाउडर बनाने के लिए आंवले को सुखाकर पीसा जाता है. इस तेल का इस्तेमाल भी सफेद बालों पर अच्छा असर दिखाता है. 

इस बात का ध्यान रहे कि एक समय में किसी एक नुस्खे को ही अपनाएं. बार-बार नुस्खे बदलते रहना बालों के लिए सही नहीं होता और बालों पर असर भी अच्छा नहीं दिखता है. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group