Homeहेल्थसफेद बालो को लाइफ टाइम के लिए काला कर देगी किचन की...

सफेद बालो को लाइफ टाइम के लिए काला कर देगी किचन की ये 2 खास चीजे, सक्सेसफुल नुस्खा है ये!

White Hair Tips: सफेद बालो को लाइफ टाइम के लिए काला कर देगी किचन की ये 2 खास चीजे, सक्सेसफुल नुस्खा है ये! इन 2 बीजों की मदद से घर पर बनाएं नेचुरल हेयर डाई. 5 मिनट में काले हो जाएंगे सफेद बाल. जानिए ये रामबाण नुस्खा.

Also Read – छोटा सा टॉप देख Disha Patani के पीछे भिड़े फैंस! कार में बैठने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

अब बिना नुकसान के बालो को करे काला और चमकदार

एक समय था जब बालों का सफेद होना बढ़ती उम्र का साइन होता था लेकिन अब खराब लाइफस्टाइल के कारण युवावस्था में ही बालों में सफेदी आ जा रही है. ऐसे में लोग उनको काला करने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करने लगते हैं. यह बालों को कुछ समय के लिए काला तो करता है लेकिन कुछ समय बाद ही इसका रंग निकल जाता है साथ ही इसमें जो केमिकल होते हैं वो आपके बालों और स्किन को नुकसान भी पहुंचाते हैं.

किचन में रखी चीजों से बनाये नेचुरल हेयर डाई

एक सबसे बड़ी दिक्कत जो आती है वो ये है कि अगर बाल एक बार सफेद हो जाते हैं और उनको कलर कर लो तो वो हमेशा करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने बालों को काला कर सकते हैं वो भी बिना कोई नुकसान पहुंचाए. घर पर आपके किचन में मौजूद चीजों से आप नेचुरल हेयर डाई बनाकर इसे अपने बालों पर लगा सकते हैं. यह बालों को हमेशा के लिए काला करने में मदद करने के साथ बालों को स्वस्थ रखने में भी मदद कर सकती है.

इन 4 चीजों से मिलकर बनाये नेचुरल हेयर डाई

>

आइए जानते हैं बालों को काला करने का रामबाण नुस्खा. ऐसे में हम आपको बिना किसी नुकसान के बालों को काला करने का एक रामबाण तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे आपको जरूर आजमाना चाहिए. इसे बनाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी. आइए जानते हैं क्या हैं वो-

  1. कलौंजी 
  2. काला तिल 
  3. भृंगराज पाउडर
  4. शिकाकाई

नेचुरल हेयर डाई घर पर इस आसान तरह से बनाये

  1. नेचुरल हेयर डाई ( Natural Home Made Hair Dye) बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच काला तिल और 2 चम्मच कलौंजी को हल्का सा भूंन लें. 
  2. ठंडा हो जाने पर इन दोनों को एक साथ मिक्सी में डालकर फाइन पाउडर बना लें. 
  3. अब एक बड़ा बाउल लें उसमें 2 चम्मच शिकाकाई और 2 चम्मच भृंगराज पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
  4. अब इसमें पहले से तैयार काले तिल और कलौंजी पाउडर के 2 चम्मच डालकर मिक्स कर लें. 
  5. इन सारे पाउडर को मिलाकर उसमें पानी डालकर मिक्स करें. आप चाहें तो इसमें चाय की पत्ती या कॉफी का पानी डालकर भी मिक्स कर सकते हैं. 
  6. इसकी कंसिस्टेंसी ऐसी चाहिए कि ये बालों पर अच्छे से लग जाए.
  7. इस हेयर डाई को मिलाकर 15-20 मिनट रेस्ट होने के लिए रख दें. 
  8. इसके बाद इस डाई को अपने बालों की जड़ों से लेकर बालों के आखिर तक लगाएं. 
  9. इस पैक को तकरीबन आधा घंटे तक लगाकर रखें.
  10. इसके बाद बालों को धोलें. 

बालो की मजबूती में करेगा मदद

बता दें कि काला तिल एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है.  वहीं शिकाकाई में प्रोटीन होता है जो माइल्ड क्लिंजर का काम करता है. रूसी को कम करने, बालों को काला, लंबा और मजबूत बनाने में भी यह हेयर डाई मददगार साबित हो सकती है. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group