Homeट्रेंडिंग न्यूज़सलमान खान का नाम सुनते ही Ex भाभी Malaika हो गयी थी...

सलमान खान का नाम सुनते ही Ex भाभी Malaika हो गयी थी क्रोधित,बताई नाराजगी की हकीकत

Malaika Arora Viral News: सलमान खान का नाम सुनते ही Ex भाभी Malaika हो गयी थी क्रोधित,बताई नाराजगी की हकीकत, मलाइका अरोड़ा का रिश्ता भले सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ रहा है, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान अपने दम पर बनाई है. 

Also Read – आश्रम की बबिता ने लगाया सोशल मीडिया पर तड़का, खुबशुरत हुस्न से फैंस को किया तार तार

मलाइका अरोरा खान परिवार से अलग होने के बाद आयी सुर्खियों में

मलाइका अरोड़ा आज भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. मलाइका अरोड़ा की पहली शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान से हुई थी. अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में शुमार थे लेकिन कुछ कारणों से दोनों ने अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया था. तलाक होने के बाद भी मलाइका का रिश्ता अरबाज खान और उनके परिवार से किसी ना किसी रूप में जुड़ा ही रहा.

dc Cover 8grskhoqji1ct6nk9kea57kmc0 20160703170240.Medi

मलाइका अरोरा ने क्रोधित होकर बताई सलमान से गुस्सा होने की वजह

मलाइका अरोड़ा को लेकर इंडस्ट्री में अक्सर ही लोग कहते-सुनते थे कि मलाइका का करियर बनाने के पीछे सलमान का हाथ है. इसी बात पर भड़कते हुए मलाइका ने एक तगड़ा जवाब दिया था. दरअसल, ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने मलाइका अरोड़ा पर तंज कसते हुए कहा था, कि सलमान खान के परिवार से होने के चलते मलाइका अरोड़ा पर कभी भी आइटम गर्ल का तमगा नहीं लगा. 

salman khan ignores malaika arora during sultan promotions 05 1467724991

राखी सावंत ने खान परिवार को लेकर कही मलाइका से बात

>

राखी सावंत ने मलाइका अरोड़ा के बारे में बात करते हुए कहा था कि खान फैमिली से रिश्ता होने के कारण उन्हें इंडस्ट्री में कई मौके मिले. राखी सावंत को सुनने के बाद मलाइका ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था, ऐसा होता तो मुझे सलमान खान की हर फिल्म में आइटम सॉन्ग करना चाहिए था. मलाइका ने साथ ही कहा था, ‘मैं सेल्फ मेड हूं और सलमान खान ने मुझे नहीं बनाया है…’ 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular