News Desk India: सलमान ने सबके सामने कैटरीना से कह दी थी यह बात, बोले हमने तो खान बनने का दिया था मौका, बॉलीवुड में कैटरीना कैफ और सलमान खान के बारे में तो सभी जानते हैं। दोनों का अफेयर एक समय काफी सुर्खियों में रहा था। हालांकि ये कपल इतने सालों के ब्रेकअप के बाद भी दोस्त हैं। ऐसे में सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी नवंबर 2014 में हुई थी और इसमें कई सितारे शामिल हुए थे. सितारों से सजी इस शादी में सलमान ने इंडस्ट्री में अपने सभी नए और पुराने दोस्तों को शादी में आमंत्रित किया था। शादी में सलमान की एक्स कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं और इस दौरान उन्होंने कटरीना के लिए खुलकर अपने प्यार का इजहार किया। इतना ही नहीं दबंग खान ने इशारों में यह भी बता दिया था कि वह कैटरीना कैफ के लिए शादी तक करने को तैयार हैं।
ये भी पढ़िए – देखे Mukesh Ambani के दामाद आनंद पीरामल के पास कितनी सम्पत्ति है
सलमान बोले थे मिसेज कपूर
सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता खान की शादी में मेहमानों के सामने कैटरीना का मजाक उड़ाया। सलमान ने मेहमानों के सामने कहा था कि उन्होंने कैटरीना को मिसेज खान बनने का मौका दिया था, लेकिन वह मिसेज कपूर बन गईं। अर्पिता की शादी में सलमान ने कैटरीना कैफ को मिसेज कपूर कहकर बुलाया था। हालांकि रणबीर कपूर से अलग होने के बाद सलमान और कैटरीना ने फिर साथ काम करना शुरू किया और आज उनके रिश्ते अच्छे हैं।
सलमान यहीं नहीं रुके, इस दौरान सलमान ने कहा था कि कैटरीना कैफ, कैटरीना कैफ आपका गाना बज रहा है। कृपया मंच पर आएं, इस दौरान कैटरीना करण जौहर के पीछे छिप गईं। इसके बाद सलमान ने माइक पर सबके सामने कहा कि ठीक है, कैटरीना कैफ नहीं, कटरीना कपूर, प्लीज स्टेज पर आ जाओ! आपको बता दें कि सलमान और कैटरीना ने युवराज, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।