मार्किट में एक से बढ़कर एक फ़ोन लॉन्च किए जा रहे है. लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा बताने वाले है जो हर मामले में धांसू है. आपकी जानकारी के लिए बता दे यूँ तो मार्किट में कई सारे फ़ोन फेमस है लेकिन सैमसंग कंपनी के फोन एंड्रॉयड फोनों में सबसे ज्यादा मशहुर है. ऐसा हो भी क्यों ना सैमसंग फोन में मिलने वाले फीचर्स, स्क्रीन कहीं ना कहीं एप्पल के फोन के फीचर्स को टक्कर देती है. इन्ही सब के बीच सैमसंग ने अब आपने यूजर्स के लिए नया एंड्रॉयड फोन लॉन्च किया है.
दमदार बैटरी और 50MP का शानदार कैमरा
इस फ़ोन का नाम कंपनी ने Samsung Galaxy A13 4G रखा है. इस स्मार्टफोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है. चलिए आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बाजरे में बताते है.बात अगर Galaxy A13 4G की करें तो इस में आपको 6.6-इंच का डिस्प्ले, 5000mAh की दमदार बैटरी और 50MP का शानदार कैमरा मिलता है.
यह भी पढ़िए – भारत में पेश कर सकती है हुंडई नई सात सीटर एमपीवी, होगा अर्टिगा कैरेंस से मुकाबला
करने वाली है Galaxy A13 4G स्मार्टफोन लॉन्च
इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 12 OS पर चलता है, जो One UI 4.1 से ढका हुआ है. इतना ही नहीं आपको इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.आपकी जानकारी के लिए बता दे सैमसंग ने अभी हाल ही भारत में Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। और अब बहुत जल्द कंपनी Galaxy A13 4G स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है.

यह भी पढ़िए – आपका भी मन है हीरो स्प्लेंडर प्लस और हीरो सुपर स्प्लेंडर खरीदने का ,जाने कोनसी होंगी आपके लिए खास
पहले मॉडल की कीमत 14,999 रुपये
आपको बता दे ये फोन तीन सेट में भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस का सबसे पहला स्मार्टफने 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, दूसरा 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज और तीसरा 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वाला आता है. वही बात इन मॉडल के कीमतों की करें तो पहले मॉडल की कीमत 14,999 रुपये दूसरे की 15,999 रुपये और तीसरे की कीमत 17,499 रुपये है.