Homeबिज़नेसटेक न्यूज़Samsung का ख़तम करेगा बाजार Xiaomi का नया फोल्डेबल फ़ोन, जाने क्या...

Samsung का ख़तम करेगा बाजार Xiaomi का नया फोल्डेबल फ़ोन, जाने क्या है इसकी खासियत

हाल हीं में Xiaomi ने अपना थर्ड-जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 3 को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन चौथा हॉरिजॉन्टल फोन है जो अनफोल्ड होके टैबलेट बन जाता है आपको । आपको बता दे की यह फ़ोन यह फोल्डेबल नए हिंज और नए डिजाइन के साथ लाया गया है जो फोल्ड होने पर दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल टेबलेट बन जाता है ।

यह भी पढ़ें- अपने इस नए स्मार्टफोन के साथ Nokia कर रहा मार्किट में अपनी तगड़ी एंट्री, कैमरा ऐसा की DSLR तक जाएगा शर्मा

तीन वैरिएंट्स में है उपलब्ध

Xiaomi Mix Fold 3 के तीन वैरिएंट्स को लांच किया है जो है 12GB + 256GB, 16GB + 512GB, 16GB + 1TB हैं ,जिसमे 12GB + 256GB वेरिएंट की चीन में कीमत ¥8,999 (लगभग 1,03,225 रुपये) है। वहीं 16GB + 512GB वेरिएंट चीन में ¥9,999 (लगभग 1,14,463 रुपये) में उपलब्ध है। इसके अलावा 16GB + 1TB वेरिएंट को चीन में ¥10,999 (लगभग 1,26,117 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

image 542

Xiaomi Mix Fold 3 के स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Mix Fold 3 में 8.03-इंच की E6 OLED फोल्डेबल स्क्रीन है, जिसके साथ में 2K रेजोल्यूशन दिया गया है जिसमे हमें UTG प्रोटेक्शन भी देखने को मिलता है। वहीं इसमें 6.56 इंच की FHD+ एक्सटर्नल डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 FHD+ है। यह डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है। दोनों डिस्प्ले में E6 मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है और 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ डॉल्बी विजन का सपोर्ट करती हैं। इन दोनों डिस्प्ले की अधिकतम पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स और ग्लोबल ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स तक है। ये स्मार्टफोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 फोल्ड पर काम करता है।

Xiaomi Mix Fold 3 का कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करे तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX800 प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10 मेगापिक्सल का 3.2x टेलीफोटो शूटर और 10 मेगापिक्सल का 5x पेरिस्कोप स्नैपर को मिलता है। वहीं इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ आता है। स्टोरेज के लिए यह फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट करता है। इस फोन में 4,800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

image 543

यह भी पढ़ें- Vivo ने लांच किया अपना बेहद ही सस्ता 5G फ़ोन, कमाल का RAM और तगड़ी स्टोरेज को देख कीमत पर नहीं होगा यकीन

क्या हुए हैं बदलाव ?

Xiaomi Mix Fold 3 में इसके पहले वाले फ़ोन Mix Fold 2 से ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं । इसका रेक्टैंग्युलर कैमरा आइलैंड अब अधिक बड़ा है क्योंकि इसमें 3 की जगह 4 लेंस दिए गए हैं। अनफोल्ड होने पर फोन की मोटाई 5.26mm और फोल्ड होने पर 10.96mm हो जाती है। इसमें नया वॉटरड्राप हिंज दिया गया है जो पिछले मॉडल से ज्यादा ड्यूरेबल है। यह 5 लाख बार फोल्ड किया जा सकता है। हिंज डिस्प्ले को 45°-135° के ऐंग्लस पर भी स्टिल रखता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular