Wednesday, December 6, 2023
Homeबिज़नेसटेक न्यूज़SAMSUNG शानदार नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A05s हुआ लॉन्च, 5000mAh की बड़ी बैटरी...

SAMSUNG शानदार नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A05s हुआ लॉन्च, 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ कीमत सिर्फ 14,999 रुपए!

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A05s भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको 4 साल की सिक्योरिटी और 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी A05s को मार्केट में बजट स्मार्टफोन के तौर पे लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल आये A04s के सक्सेसर के तौर पर लांच किया गया है। तो आइये जानते है की इस फ़ोन में आपको कौन-कौन से नए फीचर्स मिलने वाले है ।

डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी A05s में 6.7 इंच की पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है । फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन है और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट को सपोर्ट करता है। फोन में आपको इनफ‍िनिट U का नॉच मिलेगा।

ये भी पढ़े – OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, केवल 42 मिनट में होगा फुल चार्ज! Samsung Galaxy Z Fold5 को देगा टक्कर

कैमरा

samsung 1

फोन के बैक पैनल पर 60fps रेजोल्यूशन वाला 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट या सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको 13MP कैमरा मिलेगा। जिससे आपको फोटो और वीडियो की क्वालिटी का बेहतरीन अनुभव होगा ।

प्रोसेसर एंड स्टोरेज

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 6nm पर बेस्ड है। फोन Adreno 610 GPU सपोर्ट के साथ आता है, फोन में एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI कस्टम स्किन का सपोर्ट भी दिया गया है। फ़ोन को एंड्राइड 14 में अपग्रेड किया जा सकेगा। इसमें 6GB रैम दी गई है जिसे एक्‍टेंडेट रैम फीचर का इस्तेमाल करके एक्‍स्‍ट्रा 6 जीबी रैम हासिल की जा सकती है। इसमें आपको 4GB का वैरिएंट भी उप्लब्ध है। दोनों ही वैरिएंट में 128GB का इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया।

ये भी पढ़े – गूगल का बड़ा ऐलान! अब भारत में ही बनेंगे पिक्सेल सीरीज़ के स्मार्टफोन, कीमत हो जाएगी काफी कम

बैटरी

samsung 2

सैमसंग गैलेक्सी A05s में 5000mAh की बैटरी मिलेगी , साथ ही इसमें 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है लेकिन इस फ़ोन के साथ आपको चार्जिंग एडाप्टर नहीं मिलेगा। इसमें USB Type-C पोर्ट, फेस अनलॉक का सपोर्ट और साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी मिलेगी।

कीमत और ऑफर्स

सैमसंग गैलेक्सी A05s की कीमत केवल 14,999 रुपए रखी गई है। फ़ोन को सैमसंग शॉप से खरीदा जा सकता है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्‍शंस के जरिए डिवाइस खरीदने वालों को 1 हजार रुपये तक का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट भी मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। सैमसंग के A सीरीज़ के फ़ोन पहले ही काफी सक्सेसफुल रहे है अब देखने ये है की सैमसंग गैलेक्सी A05s कितना सक्सेसफुल होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular