Homeबिज़नेसटेक न्यूज़Samsung के इस फ़ोन की जानकारी हुई लीक, जानें कैसा होगा इसका...

Samsung के इस फ़ोन की जानकारी हुई लीक, जानें कैसा होगा इसका कैमरा और कब होगा भारत में लांच ?

इस साल Samsung ने अपने सारे समर्टफोनेस को लांच कर दिया है और यह उम्मीद की जा रही है की इस साल Samsung अब अपनी कोई नए फ़ोन को लांच करने के प्लान में नहीं है। परन्तु इसके बाद भी वे अपने अगले साल की पेशी के लिए तरियारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Infinix ने लांच किया अपना बेहद ही सस्ता प्रीमियम लैपटॉप, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

जानकारी हुई लीक

इसी बीच Samsung के A सीरीज़ के नए Samsung Galaxy A25 को लेके कई जानकारी सामने आई हैं। कुछ महीने पहले इस फ़ोन की 3D CAD Renders लीक हो गई थी जिसकी अभी कैमरे के स्पेक्स सामने आरहे हैं।

image 696

कैसी है कैमरा क्वालिटी ?

जानकारी के मुताबिक इसके रियर और सामने के कैमरे का पता चला है जिसमे फोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा, वहीं सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा होगा. यानी फोन में प्राइमरी और सेल्फी कैमरा मिलने वाले हैं. लेकिन अभी तक सेकंडरी सेंसर के बारे में पता नहीं चल पाया है.

5G वेरिएंट में होगा लांच

मॉडल नंबर SM-A256E के साथ फोन को देखा गया है, यानी फोन का एक ही वर्जन डेवलपमेंट में है. यह ही नहीं बल्कि यह ही खबर है की यह फ़ोन 5G वर्जन होगा।

image 697

यह भी पढ़ें- Vivo ने लांच करा अपने बेहद तगड़े स्पेसिफिकेशन वाला 5G फ़ोन, जानें इसकी कीमत

कब होगा लांच ?

लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लॉन्च होने में अभी थोड़ा समय है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट के पहले इसको मल्टीपल सर्टिफिकेशन एजेंसीज के जरिए कई चीजें पता चल जाएंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular