Homeबिज़नेसटेक न्यूज़Samsung ने लांच किए अपने 2 नए फोल्डिंग फ़ोन्स, कुछ घंटों में...

Samsung ने लांच किए अपने 2 नए फोल्डिंग फ़ोन्स, कुछ घंटों में हुई लाखों की बुकिंग

इन दिनों Samsung ने फोल्डिंग फोन्स- Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 को लॉन्च कर दिया है.जिसको कस्टमर्स की ओर से काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को भी मिली है .या खबर सामने आई है की Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 की बुकिंग चालू होने के मात्र 28 घंटों में इन स्मार्टफोन्स को 1 लाख प्रीबुकिंग मिली है.

यह भी पढ़े- Redmi ने लांच किया अपना ब्रैंड न्यू टेबलेट,जानें इसके तगड़े स्पेसिफिकेशन्स

26 जुलाई को हुआ था लांच

Samsung ने अपने Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 को 26 जुलाई 2023 को लॉन्च किया था ,जिसके अगले ही दिन ही इनका प्रीऑर्डर लेना शुरू कर दिया था. इन दोनों फोन्स ने अपने पिछले वर्जन यानी Galaxy Z Flip 4 और Fold 4 की प्रीबुकिंग के आंकड़ों को पार कर लिया है. इन्हें पिछले वर्जन के मुकाबले 170 परसेंट ज्यादा प्री-बुकिंग मिली है.

10 अगस्त से प्री आर्डर चालू

Samsung ने इन स्मार्टफोन्स को 10 अगस्त से प्रीऑर्डर के लिए डाल दिया था . प्रीबुक करने वाले कंज्यूमर्स को 8000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड पर मिलेगा. Samsun ने Fold 5 की प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 256GB से 512GB तक का फ्री स्टोरेज अपग्रेड का वादा भी किया है।

image 396

Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 की कीमत

आप इन स्मार्टफोन्स को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy Z Flip 5 की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है तो दूसरी तरफ Galaxy Z Fold 5 की कीमत 1,54,999 रुपये से शुरू होती है.

Samsung Galaxy Z Flip 5 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung आपको Samsung Galaxy Z Flip 5 में हमें डौल स्क्रीन देखने को मिलती है जहाँ पर मेन स्क्रीन 6.7-inch का Dynamic AMOLED पैनल है. वहीँ दूसरी ओर कवर स्क्रीन 3.4-inch का Super AMOLED डिस्प्ले है. Samsung Galaxy Z Flip 5 हमें Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर प्रोवाइड किया जाता है। रही इसके कैमरे की बात तो इस फ़ोन में हमें 2MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Samsung Galaxy Z Flip 5 में 8GB RAM और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी दी गई है. डिवाइस 25W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ये Android 13 पर बेस्ड One UI पर काम करता है.

image 397

यह भी पढ़ें- Tecno ने लांच किया अपना धमाकेदार लैपटॉप,लम्बी बैटरी लाइफ और कमाल के स्टोरेज के साथ होगा मार्केट में उपलब्ध

Samsung Galaxy Z Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स

वहीं Fold 5 की बात करें, तो इसमें 7.6-inch की Super AMOLED मेन स्क्रीन और 6.2-inch का AMOLED पैनल कवर डिस्प्ले पर मिलता है. इसमें 12MP + 50MP + 10MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा और 4MP का अंडर डिस्प्ले मेन कैमरा लेंस मिलता है.

ये फोन भी Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular