Homeटेक न्यूज़TECSamsung S23 की नयी फ्लैगशिप के लॉन्च होते ही, Samsung S22 हो...

Samsung S23 की नयी फ्लैगशिप के लॉन्च होते ही, Samsung S22 हो गया सस्ता, जल्द ही खरीदे यह शानदार स्मार्टफोन

Samsung Smartphone: Samsung S23 की नयी फ्लैगशिप के लॉन्च होते ही, Samsung S22 हो गया सस्ता, जल्द ही खरीदे यह शानदार स्मार्टफोन मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung ने अपने सबसे बेहतरीन और शानदार नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.आपको बता दें कि Galaxy S 23 सीरीज लॉन्च होने के बाद कंपनी की तरफ से पुराने फ्लैगशिप की कीमतों में कमी कर दी गई है. सैमसंग ने गैलेक्सी S22 की कीमतें भी काफी कम कर दी है।

अब आप भी Galaxy S22 आप अफॉर्डेबल प्राइस में खरीद सकेंगे

images 53

कंपनी ने Samsung Galaxy S22 को मात्र 72,999 रूपये की कीमत पर लांच किया था. वहीं,दूसरी तरफ कंपनी ने अपने नए फ्लैगशिप मॉडल यानी कि गैलेक्सी S23 को 74,999 रूपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह कीमत बेस वैरीअंट की है.अगर आप भी एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो गैलेक्सी S22 आपको शानदार प्राइस में मिल सकता है।

यह भी पढ़े: फ़ास्ट मोबाइल चलाने वालो के लिए LPDDR5X रेम और 4nm Qualcomm chipset के साथ आया iQOO 11 5G फोन, जाने कीमत और फीचर्स

कंपनी ने इस Galaxy 22 की कीमत 15000 रूपये तक कम कर दी है

images 54

सैमसंग कंपनी ने इस Galaxy 22 की कीमत 15000 रूपये तक कम कर दी है, अब कंपनी अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बेस वैरीअंट को ₹57,999 में खरीद सकते हैं, जिसकी पहले कीमत ₹72,999 रखी गई थी. कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को 8GB रैम ओर 128GB स्टोरेज में लांच किया गया था. वहीं, फोन के 8GB रैम प्लस 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को 61,999 रूपये में खरीद सकते है जो पहले आपको 76,999 रूपये में मिल रहा था.

Samsung S23 की नयी फ्लैगशिप के लॉन्च होते ही, Samsung S22 हो गया सस्ता, जल्द ही खरीदे यह शानदार स्मार्टफोन

कंपनी के वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है

>

दोस्तों अगर आप भी सैमसंग के इस शानदार फ़ोन को खरीदने का प्लान बना रहे है तो इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट दोनों से ही ऑनलाइन खरीद सकते हैं. Flipkart से आप गैलेक्सी S22 5G को ₹53,000 से भी कम कीमत पर अपना बना सकते है।

क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर मिल रही 10 % की छूट

s22 ultra 16444664323x2 1

वैसे तो कंपनी के इस स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट पर कीमत ₹53,490 है. लेकिन फिल्पकार्ट द्वारा इस पर 10% डिस्काउंट Samsung Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. सैमसंग गैलेक्सी S22 एक बेहतरीन शानदार स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन में यूजर्स को AMOLED स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और पूरा दिन चलने वाली तगड़ी बैटरी के साथ इस स्मार्टफोन में स्नैप ड्रैगन 8 जनरेशन वन प्रोसेसर भी दिया है।

यह भी पढ़े: Redmi के धांसू मोबाइल ने उड़ाया गर्दा, महज 5 मिनट में 3 लाख यूनिट्स बिकी, कम कीमत में मिल रहे तगड़े फीचर्स

Galaxy S22 का बेहरीन कैमरा और शानदार बैटरी

आपको बता दे की सैमसंग कंपनी का यह Galaxy S22 स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड One UI पर कार्य करता है. इस हैंडसेट में आपको शानदार केमेरा 50 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 10 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया. साथ ही अच्छी सेल्फी के लिए फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस को पावर देने के लिए 3700 mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 W फास्ट चार्जिंग के साथ आपको मिलेगी.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular