Homeधर्मसंकष्टी चतुर्थी पर दूर्वा से करे यह खास उपाय, बरसेगी माँ लक्ष्मी...

संकष्टी चतुर्थी पर दूर्वा से करे यह खास उपाय, बरसेगी माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा, हो जाओगे मालामाल

Sankashti Chaturthi Special Upay: संकष्टी चतुर्थी पर दूर्वा से करे यह खास उपाय, बरसेगी माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा, हो जाओगे मालामाल सनातन हिंदू धर्म में वैसे तो सभीओ तीज त्योहारों का सबका अपना अपना विशेष महत्त्व है लेकिन इनमे से सबसे खास गणेश चतुर्थी या संकष्टी चतुर्थी है. इस दिन भक्त भगवान गणेश के की पूजा-अर्चना कर व्रत करते हैं. इस बार फाल्गुन माह की संकष्टी चतुर्थी 9 फरवरी को आ रही है।

गणपति बप्पा को दूर्वा बेहद प्रिय है

durva grass for weight loss

धार्मिक ग्रंथो और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणपति बप्पा को दूर्वा बहुत ही प्रिय है. लोग पूजा-पाठ के करते समय भगवन गणेश को दूर्वा अर्पित करते हैं. आज हम आपको भगवान गणेश को प्रसन्न कर, उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए दूर्वा घास से किए जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में बताएँगे।

यह भी पढ़े: महाशिवरात्रि पर इन तीन ग्रहो का मिलन चमकाएगा किस्मत का तारा, इन राशि वालो की खुलेंगी किस्मत, जानिए

इस बार 9 फरवरी को है गणेश चतुर्थी

images 64

फाल्गुन महीने में संकष्टी चतुर्थी की तिथि 9 फरवरी को सुबह 6 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर 10 फरवरी सुबह 7 बजकर 58 मिनट तक रहेगी. लेकिन उदयातिथि के अनुसार इस बार संकष्टी चतुर्थी 9 फरवरी को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान चंद्र का उदय रात 8.45 बजे होगा।

संकष्टी चतुर्थी पर दूर्वा से करे यह खास उपाय, बरसेगी माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा, हो जाओगे मालामाल

इस प्रकार चढ़ाये भगवान गणेश को दूर्वा

>

हिन्दू ज्योतिष शास्त्र में दूर्वा या दूब को लेकर बहुत सारे उपाय बताए गए हैं.संकट चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा कर उन्हें दूर्वा अर्पित करने से विशेष लाभ होता है। लेकिन दूर्वा चढ़ाने के भी कुछ नियम है, सबसे पहले दूर्वा को उनके मस्तक पर लगाएं और फिर उनके पैरों में रख दें. जब आप जब भी दूर्वा तोड़कर लेट हो तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह जगह शुद्ध हो.जहा यह दूर्वा उगी हुयी है।

यह भी पढ़े: Astro tip: जाने सुबह सुबह सूर्य को जल चढ़ाने का सही तरीका और फायदे

घर में सुख समृद्धि बढाती है दूर्वा

06 01 2023 sakat chauth 2023 shri ganesh aarti 23285252

भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करने से बहुत सरे चमत्कारिक फायदे होते है, घर में मिट्टी का गमला लाकर उसमें दूर्वा लगाएं. इसको रोजाना पानी दें और देखभाल करें. गमले में चींटियों के लिए कुछ मीठा अथवा पक्षियों के लिए दाना भी डालें. चींटियां या पक्षी जैसे-जैसे दाना या मीठा खाएंगे, घर में समृद्धि बढ़ने लगेगी.

घर के मंदिर की दूर्वा सबसे शुभ मानी जाती है

ज्योतष शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में उगाई जाने वाली दूर्वा बहुत ही शुभ मानी जाती है. इस दूर्वा को मां पार्वती को भी अर्पित कर मनचाहा आशीष प्राप्त कर सकते है. अगर किसी कारणवश दूर्वा सूख जाए तो उसके स्थान पर नई दूर्वा लगा सकते है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular