Black Tea For Premature White Hair: सफेद बालों को फिर से करना है काला, तो आज़माएं ये 4 देसी टिप्स! आजकल 25 से 30 साल के युवा इस बात से परेशान रहते हैं क्योंकि उनके सिर पर सफेद बाल (White Hair) उगने शुरू हो जाते हैं, ऐसे में उन्हों लो कॉन्फिडेंस और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. इसे छिपाने के लिए कई लोग केमिकल युक्त हेयर डाई का प्रयोग करने लगते हैं जिससे फायदे की जगह नुकसान होने लगता है, ये बालों के रूखेपन की वजह बन जाता है. अगर आप भी असमय बाल पकने से परेशान हैं तो ब्लैक टी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
अगर आप अपने पके हुए बालों को फिर से डार्क करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ब्लैक टी का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे न सिर्फ बाल वापस काले हो जाएंगे, बल्कि रूखापन भी दूर हो जाएगा. आइए जानते हैं कि काली चाय के इस्तेमाल से कैसे बेहतर नतीजे आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- बॉलीवुड के सबसे बड़े विलन अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पूरी की हॉटनेस के सामने मलाइका अरोरा भी फीकी
Black tea and celery: सफेद बाल (White Hair) को काला करने के लिए 2 चम्मच अजवाइन और इतने ही ब्लैक टी बैग्स लें और इसके साथ 2 चम्मच मेहंदी पाउडर को मिक्स करके पानी में डालकर उबाल लें. ठंडा होने के बाद बालों में लगाकर एक घंटे के लिए सूखने का इंतजार करें और आखिर में साफ पानी से बालों को धो लें.
Direct use of black tea: सफेद बाल (White Hair) के लिए काली चाय किसी औषधि से कम नहीं है, इसमें टैनिक एसिड पाया जाता है जो व्हाइट हेयर को नेचुरली काला करने में मदद करते हैं. इसके लिए तकरीबन 2 कप पानी लें और करीब 5 चम्मद चाय की पत्ती डालकर उबाल लें. इसे ठंडा करने के बाद अपने बालों को इस काली चाय से करीब आधे घंटे तक भिगोकर रखें. आखिर में गुनगुने पानी से सिर को धो लें.

यह भी पढ़ें :- जेठालाल से नाराज़ होकर ‘बबीता जी’ ने कराया बोल्ड फोटोशूट, देख नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस।
Black tea and coffee: इन दोनों का कॉम्बिनेशन बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसके लिए 2 चम्मच कॉफी बीन्स लें और इसे मिक्सर ग्राइंडर में अच्छी तरह पीस लें और अब इसे 2 कप पानी में मिलाकर उबाल लें. फिर इसमें 2 ब्लैक टी बैग्स जालें और फिर उबाल लें. इसे ठंडा करने के बाद बालों में लगाएं और एक घंटे तक छोड़ दें. आखिर में साफ पानी से बालों को धो लें.
Black tea and basil: इसके लिए आप 1 कप पानी में 5 चम्मच ब्लैक टी मिला दें और फिर 3-4 तुलसी की पत्तियां मिलाकर इसे उबाल लें. अब नींबू का रस मिला दें. आखिर में मिक्सचर को बालों में लगाएं. इस विधि को कुछ हफ्तों तक दोहराने पर सफेद बाद फिर से काले हो जाएंगे.