Thursday, December 7, 2023
Homeलाइफस्टाइलसर्दी के मौसम में ऐसे लगाए बालो को मेहंदी, नहीं रहेगा सर्दी-जुकाम...

सर्दी के मौसम में ऐसे लगाए बालो को मेहंदी, नहीं रहेगा सर्दी-जुकाम का डर, देखे पूरी जानकारी

सर्दी के मौसम में ऐसे लगाए बालो को मेहंदी , नहीं रहेगा सर्दी-जुकाम का डर, देखे पूरी जानकारी, अभी कुछ ही दिनों में सर्दी का मौसम शुरू ही होने वाला है सर्दियों में बालो को मेहँदी लगाने में बहुत समस्या होती है यदि हम सर्दी में मेहँदी लगाते है तो हमें सर्दी-जुकाम होने का दर रहता है लेकिन यदि बाल सफ़ेद होते है तो उसे कलर करने के लिए हमें मेहँदी लगाना जरुरी हो जाता है और सर्दी में मेहँदी लगाने से बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है लेकिन यदि हम मेहँदी इस्तेमान करने के तरीको को बदल दे तो हम इससे बच सकते है तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मेहँदी इस्तेमाल करने के तरीको को बताने जा रहे है जिससे की आपका मेहँदी लगाने के कारन बीमार होने की समस्या से बचा जा सकता है तो आइये जानते है

यह भी पढ़े :- 30KM माइलेज और लक्ज़री लुक में Maruti की धांसू कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार, देखे कीमत

image 910

आइये जानते है सर्दियों में कैसे लगाए बालों में मेहंदी

मेहंदी में मिलाकर लगाए आंवला

आपको बतादे आंवले में कई औषधीय गुण होने के साथ-साथ यह सफ़ेद बालो को कम करता है और बालो को काला करने में भी सहायता करता है इस लिए आप सर्दियों में बालो में मेहँदी लगाने के लिए आंवले का उपयोग कर सकते है. इसके लिए आपको आंवले को उबाल लेना है और आंवले में उबले हुए पानी को लेकर उसमे मेंहदी को मिला लेना है उसके बाद इसमें नींबू का रस,कॉफी, 2 कच्चे अंडे और 2 चम्मच तेल मिलाएं जिससे की पेस्ट गाढ़ा बन जाये। तैयार किये गए पेस्ट को दो से तीन घंटे तक रखें और फिर बालों पर लगा ले,जिससे पूरा सिर ढक जाए। इसे 1 से 2 घंटे रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से अपने बालों को अच्छी तरफ से वॉश कर लें। इस पेस्ट को आप सर्दियों में इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़े :- महिलाओ के हाथो की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये गोल्ड रिंग डिज़ाइन, देखे

image 912

काले तिल के पानी में मिलाकर लगाए महेंदी

सर्दियों में बालो को महेंदी लगाने पर सर्दी-जुकाम से बचे की लिए आप काले तिल को ले और उसे पानी में डाल कर उबाल ले फिर उस उबले हुए पानी में महेंदी को भिगो देना है और इस पेस्ट को थोड़ी देर रखने के बाद इसे अपने बालो में लगा लेना है तिल गर्म होता है इससे महेंदी से होने वाली ठंडक कम हो जाती है इसके अलावा भी तिल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भी भरपूर है जो कि स्कैल्प में गंदगी को कम करने के साथ, सूजन और डैंड्रफ को भी कम करने में मदद करता है। तो, इस प्रकार से मेहंदी को काले तिल के पानी में मिलाकर लगाना आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular