Heal Cracked Feet: सर्दियों में फटी एड़ियों को बनाना है सॉफ्ट तो आजमाए ये घरेलू नुस्खा, जल्द ही मिलेगी राहत। देश में अब धीरे-धीरे ठण्ड अपनी असर दिखा रही है, जिसकी वजह से बहुत से लोगो को रूखी त्वचा के साथ-साथ एड़ियों की फटने लगती है, जो काफी दर्द देती है, जिसको दूर करने के लिए हम तरह-तरह के बॉडी लोशन और क्रीम को लगाते है, लेकिन वह भी कुछ खास असर नहीं कर पाती है। ऐसे में आज हम आपको फटी एड़ियों को ठीक करने का एक जबरदस्त घरेलू उपाय लेकर आए है.जो आपको बहुत ही आसानी से इस समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।
एड़ियों को सॉफ्ट बनाने के लिए अपनाएं यह तरीका

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अकसर ड्राईनेस और पैरो की एड़ियों को फटने लगती है, जिसको आप बहुत ही आसानी से घरेलू उपाय से दूर कर सकते है। इन उपाय की मदद से आपकी एड़िया पहले से जायदा सॉफ्ट नजर आएगी आएगी ,आइये आपको बताते है इस उपाय के बारे में जानकारी।
शहद और कच्चा दूध मिलाकर बना ले पेस्ट

आपको जानकारी के लिए बता दे की अगर आप भी सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान हो तो इसके लिए आपको अपनी त्वचा पर शहद लगाना चाहिए, क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन-ए आपके चेहरे में मौजूद पोर्स साफ करने और त्वचा को मुलायम रखने में मदद करने करते है। साथ ही दूध लगाने स्किन को मॉइस्चराइज प्रदान करता है।
फटी एड़ियों को सॉफ्ट करने अपनाएं ये तरीका

आप सभी तो जानते ही है, की सर्दियों के दिनों में होठ और एड़ियों के फटने की समस्या बढ़ जाती है, जसिकी वजह से एड़ियों में दरारे पड़ जाती है। जो काफी तेज़ दर्द होता है। जिसको दूर करने के लिए आज हम आपको एक बहुत ही जबरदस्त उपाय लेकर आये है। आप एक कटोरी में 3 से 4 चम्मच शहद और 2 से 3 चम्मच कच्चे दूध को मिलकर अच्छा पेस्ट तैयार कर ले। अब उसको कपास की सहायता से एड़ियों पर मसाज करे। इसको लगभग 30 मिनट तक लगाने के बाद इसको साफ़ कर ले। आपको यह हफ्ते भर करना है। जिससे आपकी एड़िया जल्द ही ठीक हो जाएगी।