Thursday, December 7, 2023
Homeहेल्थसर्दियों में फटी एड़ियों को बनाना है सॉफ्ट तो आजमाए ये घरेलू...

सर्दियों में फटी एड़ियों को बनाना है सॉफ्ट तो आजमाए ये घरेलू नुस्खा, जल्द ही मिलेगी राहत

Heal Cracked Feet: सर्दियों में फटी एड़ियों को बनाना है सॉफ्ट तो आजमाए ये घरेलू नुस्खा, जल्द ही मिलेगी राहत। देश में अब धीरे-धीरे ठण्ड अपनी असर दिखा रही है, जिसकी वजह से बहुत से लोगो को रूखी त्वचा के साथ-साथ एड़ियों की फटने लगती है, जो काफी दर्द देती है, जिसको दूर करने के लिए हम तरह-तरह के बॉडी लोशन और क्रीम को लगाते है, लेकिन वह भी कुछ खास असर नहीं कर पाती है। ऐसे में आज हम आपको फटी एड़ियों को ठीक करने का एक जबरदस्त घरेलू उपाय लेकर आए है.जो आपको बहुत ही आसानी से इस समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।

एड़ियों को सॉफ्ट बनाने के लिए अपनाएं यह तरीका

image 853

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अकसर ड्राईनेस और पैरो की एड़ियों को फटने लगती है, जिसको आप बहुत ही आसानी से घरेलू उपाय से दूर कर सकते है। इन उपाय की मदद से आपकी एड़िया पहले से जायदा सॉफ्ट नजर आएगी आएगी ,आइये आपको बताते है इस उपाय के बारे में जानकारी।

यह भी पढ़े: पीले दांतों को भी मोतियों की तरह चमका देगा यह आसान तरीका, बस हल्दी के साथ मिला लो यह चीज फिर देखो चमत्कार

शहद और कच्चा दूध मिलाकर बना ले पेस्ट

image 854

आपको जानकारी के लिए बता दे की अगर आप भी सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान हो तो इसके लिए आपको अपनी त्वचा पर शहद लगाना चाहिए, क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन-ए आपके चेहरे में मौजूद पोर्स साफ करने और त्वचा को मुलायम रखने में मदद करने करते है। साथ ही दूध लगाने स्किन को मॉइस्चराइज प्रदान करता है।

यह भी पढ़े: Innova की हेकड़ी निकाल देंगा Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, 26KM बढ़िया माइलेज के साथ फीचर्स भी दनदनाते, देखे कीमत

फटी एड़ियों को सॉफ्ट करने अपनाएं ये तरीका

image 855

आप सभी तो जानते ही है, की सर्दियों के दिनों में होठ और एड़ियों के फटने की समस्या बढ़ जाती है, जसिकी वजह से एड़ियों में दरारे पड़ जाती है। जो काफी तेज़ दर्द होता है। जिसको दूर करने के लिए आज हम आपको एक बहुत ही जबरदस्त उपाय लेकर आये है। आप एक कटोरी में 3 से 4 चम्मच शहद और 2 से 3 चम्मच कच्चे दूध को मिलकर अच्छा पेस्ट तैयार कर ले। अब उसको कपास की सहायता से एड़ियों पर मसाज करे। इसको लगभग 30 मिनट तक लगाने के बाद इसको साफ़ कर ले। आपको यह हफ्ते भर करना है। जिससे आपकी एड़िया जल्द ही ठीक हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular