Sariya Cement Rate: मुँह के बल गिरे सरिया सीमेंट के दाम, गरीब परिवारों के लिए घर बनाने का सुनेहरा मौका, जाने ताज़ा रेट, खाद्य वस्तुओं की महंगाई से भले ही लोग परेशान हैं, लेकिन घर बनाने वालों के लिए ताजा दौर राहत देने वाला दिख रहा है। निर्माण में काम आने वाली दोनों प्रमुख वस्तुएं सरिया और सीमेंट के दाम बीते दिनों के मुकाबले नरम पड़ चुके हैं। अपने संपूर्ण जीवन काल में एक भवन का निर्माण करना सभी उम्मीदवारों का सपना होता है लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई को मद्देनजर रखते हुए गरीब एवं मध्यम वर्गीय उम्मीदवारों को आवास निर्माण करने हेतु काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ता है
क्योंकि आवास निर्माण कार्य हेतु सरिया सीमेंट और मटेरियल की आवश्यकता होती है जो कि दिन-प्रतिदिन बिल्डिंग मैटेरियल्स के रेट बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसी में सभी गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार बड़ी सोच समझ कर अपने परिवार का खर्चा चला रहे हैं और फिर आवास निर्माण कार्य में लाखों की लागत चाहिए पड़ती है जो कि बढ़ती महंगाई के चलते हुए सभी उम्मीदवार अपने आवास का निर्माण नहीं करवा सकते हैं |
मुंह के बल गिरा सरिया और सीमेंट का दाम
ऐसे व्यक्ति जिनका बजट बहुत कम है और भवन निर्माण की सोच रहे हैं इन सभी उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर प्रदान किया जा रहा है क्योंकि इस बार मार्केट भाव से आधे के दामों पर हो गए हैं सरिया-सीमेंट का भाव ऐसे में जो सभी उम्मीदवार बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए काफी लंबे समय से भवन निर्माण की सोच रहे थे उन सभी के लिए यह सुनहरा अवसर है क्योंकि इस बार सरिया और सीमेंट मार्केट में 85 रुपए की कीमत के साथ बिकने वाला अब केवल 60 रुपए की कीमत के साथ देखने के लिए मिल रहा। ऐसे में सभी उम्मीदवार जल्द से जल्द सरिया और सीमेंट को एकत्रित कर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करें।
बीते समय और आज सीमेंट के ताज़ा भाव
- 2020 में 355,
- 2021 में 355
- 2022 में 410
- आज के ताजा दाम 340 से 370 रुपये।
बीते समय और आज सरिया के ताज़ा भाव
- 2020 में 44000 से 45000,
- 2021 में 52000 से 55000
- 2022 में 72000 से 75000 रुपये
- आज के ताजा दाम 56000 रुपये टन।
सरिया सीमेंट न्यू रेट क्या लागू किए गए हैं?
सरिया और सीमेंट के न्यू रेट लागू किए गए हैं जिसके पश्चात अब आपको 85 रुपए किलो बिकने वाला सरिया सीमेंट केवल ₹60 की कीमत के साथ देखने के लिए मिलेगा।
वर्तमान समय में सीमेंट के भाव क्या चल रहे हैं ?
अगर वर्तमान समय में सीमेंट के भाव की बात की जाए तो सीमेंट की बोरी आपको 340 रुपए से ₹370 के बीच देखने के लिए मिल जाएगी।