Homeप्रदेश की खबरेमध्यप्रदेश की खबरे|MP NewsMP News: सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर महिलाओ ने की जमकर...

MP News: सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर महिलाओ ने की जमकर पत्थर बाजी

MP News: सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर महिलाओ ने की जमकर पत्थर बाजी, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई जिसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए. दोनों पक्षों ने उस जमीन पर अपना-अपना दावा किया है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है और इसके लिए नगर निगम से मदद मांगी गई है.

Also Read – Bullet की रॉयलगीरी निकालने आया Honda का यह चमचमाता वेरिएंट, लुक में किलर और फीचर्स में धांसू कीमत बस इतनी

मकान और दुकान को लेकर हुआ विवाद

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सरकारी जमीन पर बने मकान और दुकान को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद दो पक्षों में पत्थरबाजी हो गई. दोनों तरफ की महिलाओं ने एक दूसरे पर खूब पत्थर बरसाए. घटना परासिया थाना क्षेत्र के चौकी मोहल्ले की है जहां दो पक्षों के बीच शासकीय जमीन पर बने मकान और दुकान को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते-देखते जमकर पत्थरबाजी होने लगी. 

MP News: सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर महिलाओ ने की जमकर पत्थर बाजी

महिलाओ ने एक दूसरे पर फेके पत्थर

दोनों पक्षों की महिलाएं एक दूसरे के ऊपर पत्थर फेंकने लगी. विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराया. उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया. दरअसल पूरा मामला बीते रविवार का है. 

>

Also Read – Nokia का कर्व स्क्रीन और 6900mAh की धांसू बैटरी वाला Smartphone देगा OnePlus को टक्कर, मिलेंगे टनाटन फीचर्स और लुक्स

क्या था मामला ?

बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. चौकी मोहल्ले में हरि यादव के परिवार के नाम तैंतीस बाई पचास के एक जमीन के टुकड़े का पट्टा है. इस परिवार का कहना है कि उन्होंने घर के सामने दुकान बनाकर हनीफ कुरैशी को किराए पर दे दी थी. 

MP News: सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर महिलाओ ने की जमकर पत्थर बाजी

जमीन बेचने की बात से बड़ा विवाद

हनीफ कुरैशी की मृत्यु के बाद उनके परिजन कुछ दस्तावेज बनाकर जमीन को बेचने की बात कर रहे हैं जबकि पट्टे की जमीन उन्होंने नहीं बेची है. दूसरा पक्ष जो दस्तावेज दिखा रहा है वो विवादित है. इस स्टांप पर जिनके हस्ताक्षर हैं उन्होंने सिग्नेचर होने से इंकार किया है.

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने नगर पालिका और पटवारी से प्रतिवेदन की मांग की है. इससे पहले ही कुरैशी और उनके परिवार के लोग विवादित स्थल पर सामान रखने चले गए. गणेश यादव के परिवार के लोगों ने मना किया तो विवाद शुरू हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष की महिलाओं ने एक दूसरे के खिलाफ पत्थरबाजी शुरू कर दी.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group