शनि गोचर 2023 Rashifal: आने वाले नए साल में शनि गोचर करेंगे इन राशिओ में प्रवेश, बनेगे यह राशि वाले धनवान ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि का परिवर्तन सभी राशियों के जीवन पर शुभ अशुभ प्रभाव डालता है. नए साल में शनि की दशा में बड़ा बदलाव होने वाला है. जिसकी वजह से कई राशिओ में आएंगे बदलाव किसी के लिए अच्छा रहेंगे और किसी के लिए ख़राब कोई बनेगा धनवान पर कोई बनगे कंगाल |
ये भी पढ़िए: Belpatra Astro Benefits: घर में बेलपत्र लगाने के 4 फायदे, जिससे…
शनि गोचर 2023 Rashifal
शनि गोचर 2023 कुम्भ राशि
शनि गोचर कुंभ राशि में प्रवेश में करने से व्यापर में होगा लाभ पंचांग के मुताबिक, शनि 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के इस राशि परिवर्तन से नए साल में इस राशि के लोग धनवान बनेंगे.शनि गोचर इन राशि वालो के लिए रहेगा शुभ और चमकेगी किस्मत |
शनि गोचर 2023 मकर राशि
मकर राशि के जातकों की कुंडली में जनवरी 2023 से शनि साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा। यह चरण दूसरे से कम कष्ट देने वाला होगा, शनि देव 23 अक्टूबर 2022 को मकर राशि में मार्गी हुए थे. वे 17 जनवरी को जब कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो मीन राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण और कर्क तथा वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाएगा.
शनि गोचर 2023 तुला राशि
तुला राशि वालो का शनि गोचर में काम- कारोबार के लिहाज से साल की शुरुआत में आपकी धीमी शुरुआत हो सकती है। जनवरी में कोई नए काम की शुरुआत नहीं करें। उसके बाद आपको शानदार शुरुआत मिलेगी। साथ ही जिन लोगों की उम्र 30 साल से ऊपर है, उन लोगों को नौकरी और कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी। वहीं जो लोग कपड़े, होटल, आयात, निर्मात, खिलोने का काम करते हैं, उनके लिए यह साल बेहतर साबित हो सकता है। 17 जनवरी को तुला राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी. इनके रुके हुए कार्य अब शुरू होंगे. तनाव कम होगा. मानसिक सुख और शांति मिलेगी. धन और करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
शनि गोचर 2023 धनु राशि
इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले आपकी आर्थिक स्थिति बहुत बेहत रहेगी. नौकरी के कई अच्छे प्रस्ताव आपको इस वर्ष मिलेंगे जिस कारण से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा धनु राशि वालों को लम्बे समय के बाद शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी. इनके कष्टों का अंत होगा. आर्थिक उन्नति होगी. मानसिक तनाव और रोग से छुटकारा मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. शनि गोचर धनु राशि वाले के लिए रहेगा शुभ |
शनि गोचर 2023 मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए साल 2023 काफी लाभदायी और अच्छा रहेगा। इस वर्ष आपके ऊपर चल रही शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। साल 2023 के शुरूआत में शनि करीब ढाई वर्षों बाद अपनी राशि बदलेंगे। इसके अलावा राहु-केतु भी अक्तूबर मे राशि परिवर्तन करेंगे। कुंभ में शनि गोचर से मिथुन राशि में शनि ढैय्या का प्रभाव खत्म होगा. इन्हें तनाव से मुक्ति मिलेगी. करियर में अच्छे समय की शुरुआत होगी.
शनि गोचर 2023 वृषभ राशि
नए साल में कई ग्रहों के राशि परिवर्तन से मानव जीवन प्रभावित होगा। अब शनि कम से कम ढ़ाई साल बाद मकर राशि छोड़कर कुंभ राशि में नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। जानें प्रभाव- वृषभ राशि- वृषभ राशि के दशम भाव में शनि गोचर होगा आपके जिस काम में रुकावट आ रही थीं अब शनि गोचर के प्रभाव से दूर होंगी. किओ बड़ा पद और धन मिलने की सम्भावना है. नौकरी में परिवर्तन संभव है. इस साल करियर और प्रेम जीवन में सफल होंगे. विवाह के प्रबल योग हैं.