New MG Hector features and specifications : Scorpio, Safari और Harrier को टक्कर देने आ रही है नई MG Hector, इस में दिया है एक्सीडेंट रोकने वाला शानदार फीचर्स,कभी D1 SUV सेगमेंट मेंराज करनेवाली MG हेक्टर इन दिनों महिंद्रा की स्कॉर्पियो N और XUV700 के साथ टाटा की हैरियर और सफारी से पीछे है। इनोवा हाईक्रॉस से भी MG हेक्टर की सेल्स पर असर हुआ है।
अब मार्केट में मचेगा तूफ़ान आ रही MG हेक्टर कभी D1 SUV सेगमेंट मेंराज करने वाली MG हेक्टर इन दिनों महिंद्रा की स्कॉर्पियो N और XUV700 के साथ टाटा की हैरियर और सफारी सेपीछे है। हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस सेभी MG हेक्टर की सेल्स पर असर हुआ है।
यह भी पढ़ें :- मार्केट में Tata Sumo का नया धासु मॉडल हुआ लॉन्च, फीचर्स और माइलेज में देगी XUV 700 को टक्कर
सबकी पसंद बनने आ रही है ,पर इस मुश्किल कॉम्पटीशन के बीच MG हेक्टर अपनी वापसी का रास्ता तैयार कर रही है। अब हेक्टर फेसलिफ्ट मॉडल की पहली यूनिट को प्लांट सेरोल आउट किया गया है। खास बात येहैकि यूनिट मेंएडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का फीचर दिया है। ये फीचर ड्राइविंग को सेफ बनाता था। खासकर येटेक्नोलॉजी गाड़ी को टकरानेसेबचाती है। उम्मीद हैकि इस टेक्नोलॉजी की दम पर MG हेक्टर की सेल्स मेंइजाफा हो सकता है।
गुजगु रात प्लांट मेंतैयार हुई 100000वीं यूनिट 100000th unit ready at Gujgu Rat plant
सभी को तो पता होगा नहीं पता होगा तो जान लीजिए 19 दिसंबर, 2018 को MG हेक्टर का प्रोडक्शन वापस शुरू हुआ था। चार साल बाद 19 दिसंबर, 2022 को MG Motor India Nice Plant से हेक्टर की 100000वीं यूनिट का प्रोडक्शन किया। नई MG हेक्टर का प्रोडक्शन गुजगु रात मेंवड़ोदरा के पास हलोल प्लांट मेंशुरू हो चुका है। खबर येभी हैकि कंपनी MG हेक्टर के मौजूदा मॉडल की सेल्स जारी रखेगी। वहीं, इसके फेसलिफ्ट मॉडल को भी बेचेगी। ठीक वैसेही जैसेमहिंद्रा नेस्कॉर्पियो N को लॉन्च किया और स्कॉर्पियो क्वलासिक की सेल्स भी जारी रखी है।

कारों मेंमिलनेवाला ADAS फीचर क्या है? What is the ADAS feature found in cars?
जान लीजिये ADAS का मतलब क्या होता है (ADAS एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम होता है।) इसमेंकई टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसकी मदद सेकार की सेफ्टी को ज्यादा बेहतर बनाया गया है। ADAS की मदद सेकार सड़क पर दौड़तेहुए सामनेकी तरफ सेआनेवालेखतरेजैसेकोई चीज या इंसान का पता लगा लेती हैऔर तुरंत ड्राइवर को अलर्ट करती है। इस फीचर की मदद सेहादसेको टाला जा सकता है। येवॉर्निंग और ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए संभावित खतरों के लिए सेफ्टी और रिस्पॉन्स टाइम को बढ़ाती है। ADAS में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, एंटी एं लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, आगेकोई गाड़ी आनेवालेटक्कर होनेसेपहलेवॉर्निंग, ट्रैफिक सिग्नल पहचान और लेन डिपार्चर वॉर्निंग शामिल है। ADAS कार मेंलगेकैमरेऔर सेंसर की मदद सेकाम करता है।
यह भी पढ़ें :- Hero की इस बाइक ने मार्केट में मचाया तहलका ,धांसू लुक और फीचर्स ने Royal Enfield को दी जमकर टक्कर
MG हेक्टर फेसलिफ्ट के फीचर्सऔर स्पेसिफिकेशंस MG Hector facelift features and specifications
MG हेक्टर फेसलिफ्ट में 14-इंच HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह नेक्स्ट-जेन आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। येअपनेसेगमेंट मेंसबसेबड़ा इंफोटेनमेंट भी है। कार में 7-इंच का पूरी तरह सेडिजिटल कॉन्फि गरेबल क्लस्टर भी दिया है। पहली बार इस SUV के टॉप वैरिएंटएं में ADAS फीचर को शामिल किया गया है। नया मॉडल 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। पहला 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर पेट्रोल मोटर डिश होगा, जो 140 bhp का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड MT और CVT के साथ जोड़ा गया है। MG टॉप-स्पेक वैरिएंटएं मेंमाइल्ड हाइब्रिड ऑप्शन मिल सकता है। जिसमेंआगेब्रेक रिजनरेशन और स्टार्ट/स्टॉप फीचर मिलता है।
डीजल के लिए इसमें 2-लीटर टर्बो डीजल यूनिट रखी हुई है। यह 168 bhp का पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एमजी नेहाल ही मेंपुष्टि की हैकि डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक वैरिएंटएं नहीं मिलेगा। नई MG हेक्टर को ऑफिशियली तौर पर टीज किया गया है। इसेजल्द ही लॉन्च भी किया जा सकता है।