Seltos की होशियारी निकाल देंगी Renault की धाकड़ SUV, तगड़े इंजन के साथ कंटाप लुक Creta का करेंगा सफाया, अपने अलग ही अंदाज के लिए जानी जाती थी अब इसी बात को ध्यान में रखकर रेनो जल्द ही हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा की टक्कर में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉ़न्च करने जा रही है. मजेदार बात ये है कि नई एसयूवी का नाम डस्टर होगा. यह रेनो की पॉपुलर एसयूवी में से एक है, जिसे कुछ साल पहले इंडिया में बंद कर दिया था।
Renault Duster ग्लोबल मार्केट में करेंगी डेब्यू
कंपनी अब इसके 3rd जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई जेनेरेशन की डस्टर इस साल के आखिर में ग्लोबल मार्केट में डेब्यू करेगी. नई पीढ़ी की रेनो डस्टर एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित बिल्कुल नया प्रोडक्ट होगा, जिसे भारत में निसान के साथ भी शेयर किया जाएगा।
Renault Duster में मिलेगा लक्ज़री लुक
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई जनरेशन रेनो डस्टर बिगस्टर कॉन्सेप्ट के स्टाइलिंग संकेतों को शेयर करेगी, जिसका 2021 में अनावरण किया गया था. रेनॉ ने यह भी पुष्टि की है कि बिगस्टर को प्रोडक्शन वर्जन भी मिलेगा. 2024-25 में किसी समय लॉन्च होने की संभावना है, प्रोडक्शन-रेडी डस्टर नए सी-सेगमेंट मॉडल के रूप में नई डस्टर के ऊपर स्थित होगी. इसकी लंबाई लगभग 4.6 मीटर होगी. नई डस्टर साइज में पहले से बड़ी होगी. न्यू जेन की डस्टर लगभग 4.4 मीटर लंबी होगी।
New Renault Duster में दिया जायेंगा स्टाइलिश डिज़ाइन
नई जेन की रेनॉ डस्टर को रेनॉ-निसान जॉइंट वेंचर के सीएमएफ-बी मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर डिजाइन और डिवेलप किया जाएगा. नए आर्किटेक्चर की वजह से नई डस्टर एसयूवी बड़े बूट और स्पेसियस केबिन के मामले में बेहतर पैकेजिंग की पेशकश करेगी.
New Renault Duster में मिलेगा पॉवरफुल इंजन
इंजन की अगर बात की जाये तो नई Renault Duster 1.3-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन हासिल कर सकती है। भारत-स्पेक मॉडल को मैनुअल और स्वचालित गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ एक नया 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन भी प्राप्त हो सकता है. SUV को 1.5L डीजल इंजन के साथ पेश नहीं किया जाएगा जो दूसरी-जीन Dacia Duster को पावर ऑफर करता है. Renault भारत के लिए अगली पीढ़ी की Duster SUV भी डिवेलप कर रही है।