Homeहेल्थसैलून और पार्लर जाकर हो गए है परेशान, तो ये कुछ घरेलु...

सैलून और पार्लर जाकर हो गए है परेशान, तो ये कुछ घरेलु नुस्खे जिससे बचेंगा आपका टाइम और पैसा

अगर आप भी चेहरे पर दिख रहे अनचाहे बालों से हो रहे है परेशान तो आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे की आपको बार-बार पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेंगी। हम सभी अपने चेहरे के बालों को हटाने के लिए मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट्स या सैलून जाते हैं, लेकिन 15-20 दिन बाद ये फिर उग आते हैं। ऐसे में अगर आप हो गए है परेशान बार-बार सैलून पार्लर के चक्कर काटकर थक गए हैं और घर पर ही करना चाहते फेशियल हेयर को रिमूव करना चाहते हैं।

चेहरे के बालों को हटाने के लिए कुछ प्राकृतिक तरीके

हम आपके लिए कुछ प्राकृतिक तरीके लेकर आए हैं. जिनसे चेहरे के बाल न केवल आपके चेहरे को थोड़ा सुस्त बनाते हैं बल्कि इससे नकारात्मक अर्थ भी जुड़े होते हैं. बहुत से लोग चेहरे के बालों को हटाने के लिए उन्हें ब्लीच करते हैं और उन्हें पूरी तरह से हटाने के लिए वैक्स या धागे का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन अगर आप चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के लिए प्राकृतिक तरीकों की खोज में है तो यह आपको कुछ ऐसे घरेलु उपाय बताएंगे जिससे आपकी पूरी समस्या ही दूर हो जाएँगी।

1. चंदन उपटन

facial 1513238323

यह भी पढ़े – ऑयली स्किन (Oily Skin) से हैं परेशान ?फॉलो करें ये डाइट, मिलेगा इस प्रॉब्लम से राहत

चन्दन को कई आयर्वेद पुस्तकों में बताया गया है की चंदन त्वचा के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है,पर क्या आप जानते हैं कि चेहरे के बालों को आसानी से हटाने के लिए चंदन का उपयोग उबटन के रूप में करना भी सबसे पुराने उपचारों में से एक है.

उपटन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • चंदन पाउडर
  • संतरे के छिलके का पाउडर
  • हरे चने का आटा
  • गुलाब जल
  • नींबू का रस

कैसे उपटन बनाएं?

उपटन बनाने के लिए हमने जो सामान लिया है उन्हें एक-एक कर एक बाउल में मिला ले और थिक पेस्ट बना ले। पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कम से कम 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें.इसे धीरे-धीरे अपने हाथो की हथेलियों से रगड़ते हुए हटा दें. अब बेसन और संतरे के छिलके में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं. इन का भी प्रयोग करे और गुलाब जल और चंदन के साथ प्रयोग किया जाता है, तो यह बालों की ग्रोथ को रोकता है. यह प्रकिया आप हफ़्ते में दो-तीन बार करे आपके चेहरे के अनचाहे बालो की समस्या जल्द ही दूर हो जाएँगी।

2. चीनी और शहद का इस्तेमाल

चेहरे के बालों को हटाने का एक और तरीका चीनी और शहद लगाने से भी आपके चेहरे के अनचाहे बक निकले जा सकते है. हम आपको एक ऐसा सरल तरीका बताएंगे की आप घर पर आसानी से आपके चेहरे के बालो की समस्या दूर कर सकते है। और इसे हीटप्रूफ जार में स्टोर कर सकते हैं. जब भी आपको इसका उपयोग करने की जरूरत हो तो इसे पिघला लें और लगाएं.

New Project 7

यह भी पढ़े – झड़ते हुए बाल 7 दिनों में जायेगे रुक, बस एलोवेरा में मिलाकर लगाये ये चीज, बालो का झड़ना होगा कम मिलेंगे काले घने लम्बे…

आवश्यक सामग्री

  • दानेदार चीनी
  • शहद
  • नींबू का रस
  • ग्लिसरीन
  • हीटप्रूफ कंटेनर
  • वैक्सिंग स्ट्रिप्स

तैयार करने की प्रक्रिया

  • एक बरर्तन लें और उसमें नींबू का रस और शहद,चीनी डालें. चीनी को पूरा पिघलने तक पकाये और जब चीनी और शहद पूरी तरह पिघल जाये तब बर्तन को गैस से उतार लेने के बाद उसमे ग्लिसरीन डालें.
  • मिश्रण को हीटप्रूफ कंटेनर में स्टोर करें.
  • मिश्रण को ऊपरी होंठ, ठुड्डी पर लगाएं और बालों को हटाने के लिए एक पट्टी का उपयोग करें.

3. नमक से हटाए चेहरे के अनचाहे बाल

चेहरे के बालो को हटाने के लिए नमक हल्दी ,दूध,आटा भी बहुत कारगर है, हम आपको एक ऐसा सरल तरीका बताएंगे की आप घर पर आसानी से आपके चेहरे के बालो की समस्या दूर कर सकते है।

आवश्यक सामग्री

image 854

नमक ,आटा ,हल्दी, दूध

बनाने की विधि

सबसे पहले हम एक बर्तन ले कर उसमे नमक ,आटा ,हल्दी, दूध सामग्री मिला लेंगे और अब इस मिश्रण में गुलाब जल डाल के 15 मिनट के लिए रख दे। अब 15 मिनट बाद चेहरे पर लगा ले और उसे सूखने के बाद बालो की ग्रोथ के उलटे तरफ कर निकाल ले, ऐसे ही हफ्ते में दो बार करते रहे कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देंगे।

अस्वीकरण: यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है.यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.

RELATED ARTICLES

Most Popular