हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी अभिनेत्री हेमा मालिनी आज 74 साल की हो गई हैं। हेमा ने फिल्मी दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रख दिया था। वह मजह 14 साल की थीं जब फिल्मों में आईं और देखते ही देखते वह इस सिनेमा जगत की ड्रीम गर्ल बन गईं। इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में धर्मेंद्र (धर्मेंद्र) और हेमा मालिनी (हेमा मालिनी) का नाम शामिल है। उनकी फिल्में ही नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से भी काफी मशहूर हैं। आज हम आपको धर्मेंद्र और हेमा की जिंदगी से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं, इस वाकये को खुद हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के मशहूर चैट शो ‘रोंदेवु विद सिमी ग्रेवाल’ में सुनाया था. हेमा ने शो के दौरान बताया था कि उन्होंने अपने लिए धर्मेंद्र जैसा पार्टनर सोचा था, लेकिन उन्हें उस वक्त तक नहीं पता था कि वह धर्मेंद्र से ही शादी करेंगी।
यह भी पढ़ें :-ऋषि कपूर की बेटी हैं बेहद हॉट, इसके आगे फेल हैं Kareena Kapoor और Aishwarya Rai, देखें तस्वीरें
परिजन शादी के खिलाफ थे

फिल्मी दुनिया में शानदार काम करने के अलावा, हेमा धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते की वजह से हमेशा चर्चा में रहीं। दोनों ने साल 1980 में शादी रचाई थी। लेकिन इसके लिए धर्मेंद्र और हेमा ने खूब पापड़ बेले। आइए आज के खास मौके पर आपको दोनों की लव स्टोरी बताते हैं। हेमा ने इस चैट शो में खुलासा किया कि धर्मेंद्र बहुत स्मार्ट और गुड लुकिंग थे लेकिन शुरुआत में उनका यह इरादा नहीं था कि वह धर्मेंद्र से ही शादी करेंगी। हेमा ने आगे बताया था कि किसी भी माता-पिता की तरह उनके माता-पिता भी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी किसी शादीशुदा आदमी से हो, लेकिन वह और धर्मेंद्र एक-दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि एक्ट्रेस किसी और से शादी नहीं करना चाहती थीं. शादी करने का इरादा छोड़ दिया था।
शादी की बात को लेकर जब हेमा मालिनी ने फ़ोन पर कही ये बात, तो धर्मेंद्र ने दिया ऐसा करारा जवाब…
यह भी पढ़ें :-तारक मेहता शो के बागा की पत्नी है बेहत खूबसूरत, पहली नजर में देखते ही हो जाएगा बागा की पत्नी से प्यार
धर्मेंद्र को फोन कर यह बात कही

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात के.ए अब्बास की फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के बारे में हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी बियोंड द ड्रीम गर्ल’ में बताया है।हेमा ने आगे चैट शो ‘रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ में भी कहा था कि रिलेशनशिप के दौरान वो और धर्मेंद्र ऐसे मोड़ पर आ गए थे, जहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता था. ऐसे में हेमा ने एक दिन धर्मेंद्र को फोन किया और कहा, ‘तुम्हें अब मुझसे शादी करनी होगी!’ जिसके जवाब में धर्मेंद्र ने भी तुरंत हां कर दी। आपको बता दें कि साल 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा से दूसरी शादी की थी। इसके बाद दोनों दो बेटियों के माता-पिता बने।