Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियाशादी के सीजन में शुरू करें यह धमाकेदार बिज़नेस, कमाई इत्ती...

शादी के सीजन में शुरू करें यह धमाकेदार बिज़नेस, कमाई इत्ती की गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ

कुछ महीनों में शादियों का सीजन चालू होने वाला है और खुशियों से भरे इन लम्हों में आपके लिए हम लाए हैं ऐसा बिज़नेस आईडिया जिससे पैसों की बारिश हो सके। शादियों के साज़ों में बिज़नेस शुरू करने का सबसे सही तरीका है टेंट हाउस खोलने का, इस कारोबार की मदद से बंपर कमाई कर सकते हैं. आप यह बिज़नेस किसी भी शहर, जिला, गाँव मेट्रो सिटी में खोल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- केवल 150-200 रुपय लगाकर बिज़नेस शुरू करने का आसान तरीका, लाखों में होगी कमाई

बिज़नेस की ज़रुरत

इस कारोबार में आपको बस एक बार बड़ा निवेश करना पड़ेगा लेकिन फिर जिंदगी भर तगड़ी कमाई भी होगी.आज के दौर में भी छोटे कार्यक्रमों से लेकर बड़े इवेंट तक सभी में व्यक्ति को टेंट हाउस की जरूरत होती है. ऐसे में इस बिजनेस की मदद से व्यक्ति अच्छा प्रॉफिट कमा सकता है.

किन सामानों की होगी ज़रुरत

यदि आपने टेंट हाउस का कारोबार शुरू करने का प्लान बना लिया है तो आपको इसके लिए टेंट से जुड़े कई तरह के सामान की जरूरत होगी. इनमें लकड़ी या बांस के डंडे या लोहे के पाइप चाहिए होंगे. इसके अलावा मेहमानों के बैठने के लिए कुर्सी या दरी की जरूरत होगी. वहीं, लाइट, पंखे, गद्दे, सिरहाने, चादर आदि भी चाहिए होंगे. यह ही नहीं आपको कई डेकोरेशन के भी सामानों का बंदोबस्त करना पड़ेगा।

image 120

यह ही नहीं बल्कि मेहमानों के खाने-पीने के लिए व्यक्ति को बहुत से बर्तन चाहिए होंगे. वहीं, खाना बनाने के लिए गैस, चुल्हे आदि की भी जरूरत पड़ेगी. वहीं, पानी रखने के लिए बड़े ड्रम की भी जरूरत होगी. इन सब के अलावा भी कुछ छोटे-मोटे सामान की जरूरत हो सकती है, जो आपको उस समय की स्थिति के अनुसार खरीदने पड़ेंगे.

कित्ती होगी लागत ?

आम तौर पर, व्यक्ति इस कारोबार को 1 लाख से लेकर 1.5 लाख की लागत में शुरू कर सकता है. वहीं, अगर आपके पास पैसे की कोई किल्लत या कमी नहीं है, तो आप पांच लाख रुपये की राशि के साथ भी शुरुआत कर सकते हैं. पैसे की लागत आपके कारोबार के स्थान पे पूरी तरह निर्धारित रहती है.

इन बातों का रखें ख्याल

image 121

यह भी पढ़ें- कम निवेश के साथ शुरू करें इस पौधे की खेती मिलेगा लाखों का मुनाफा , सरकार की तरफ से मिलेगी मदद

अब अगर आप इस बिज़नेस की लागत के बारे में सोच रहे हैं तो ,यह आपके ऊपर रहेगा की आप किस स्तर पर बिज़नेस चालू कर रहे हैं , यह ही नहीं बल्कि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप जिस भी स्तर पर काम कर रहे हैं वह स्तर उस जगह के मुताबिक है भी या नहीं। जैसे यदि आप मुंबई या बैंगलोर जैसे शहर में यह बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो आपको अपने बिज़नेस का स्तर ज़ादा बड़ा रखना पड़ेगा , वहीं दूसरी ओर यदि आप बुसिनेस किसी गाँव में शुरू करते हैं तो आप कम स्तर पर भी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

कित्ता होगा मुनाफा ?

अगर आप ये कारोबार करते हैं, तो आपको शुरुआत में हर महीने 25,000 रुपये से 30,000 रुपये की कमाई आसानी से हो जाएगी. और अगर शादी का सीजन चल है, तो आप एक महीने के अंदर लाखों रुपये कमा सकते हैं.ख़ुशी की बात तो यह है की आपको इस बिज़नेस में लॉस नहीं झेलना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular