Shahrukh khan birthday: बॉलीवुड के शाहरुख़ खान का किंग खान बनने के पीछे इस हस्ती है बड़ा हाथ, एक्टर ने किया होश उड़ा देने वाला खुलासा।आज बॉलीवुड के सुपरस्टार king khan शाहरुख खान का जन्मदिन है 30 सालो से बॉलीवुड की दुनिया पर राज कर रहे है और लोगो को शाहरुख़ खान का हर एक किरदार पसंद आता है शाहरुख़ खान का डैशिंग लुक लोगो को बनता है दीवाना। आपकी जानकारी के लिये बता दे की शाहरुख़ खान को King khan बनाने के पीछे इस हस्ती का बड़ा हाथ है.
बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट के वजह से आज बड़े स्टार है शाहरुख़ खान

आपकी जानकारी के लिये बता दे की शाहरुख़ खान किसकी वजह से बने किंग खान, शाहरुख़ खान ने एक interview में बताया था की अरमान कोहली के वजह ही उन्हें दीवना ऑफर हुई थी. उन्हें स्टार बनाने के लिए एक्टर ने नेशनल टेलीविजन पर एक्टर का शुक्रिया अदा भी किया था. दरअसल साल 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ में पहले अरमान कोहली कास्ट होने वाले थे, फिल्म के लिए पहला ऑफर भी अरमान को मिला था. अरमान ने फिल्म के लिए हां भी करदी थी और ‘दीवाना’ के पोस्टर भी छप गए थे. पर बाद में कुछ इंटरनल कारण की वजह से ये अरमान ने ये फिल्म करने से मना कर दिया. अरमान के मना करने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म के लिए शाहरुख को अप्रोच किया था. आज जिस मुकाम पर पहुंचे शाहरुख़ खान और किंग खान बनने के साथ साथ उनकी पूरी लाइफ बदल गयी इसके लिए अलमान कोहली का सुकिया करते है.
Shahrukh khan birthday: बॉलीवुड के शाहरुख़ खान का किंग खान बनने के पीछे इस हस्ती है बड़ा हाथ, एक्टर ने किया होश उड़ा देने वाला खुलासा
किंग खान ने अरमान का किया सुक्रिया

साल 2016 में शाहरुख अनुष्का शर्मा के साथ एक एक टीवी के शो ‘यारों की बारात’ गेस्ट बनकर गए थे जंहा के होस्ट साजिद खान और रितेश देशमुख के साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘दीवाना’ उन्हें कैसे मिली थी का किस्सा शेयर किया था. किंग खान ने कहा, ‘मेरे स्टार बनने के पीछे अरमान कोहली का बड़ा हाथ है. वह दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ पोस्टर पर दिखाई दिए, वह पोस्टर आज भी मेरे पास है. मुझे स्टार बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.’साल 1992 में आई शाह रुख खान के साथ इस फिल्म में दिव्या भारती के अलावा लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म किंग खान के करियर की यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी.