Maruti Suzuki Brezza S-CNG New SUV : शानदार लुक के साथ Maruti की लक्ज़री SUV, क्वालिटी फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखे कीमत, भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने आखिरकार ब्रेज़ा का सीएनजी Maruti Suzuki Brezza S-CNG पेश कर दिया है। यह कार बहुत से लोगों की पहली पसंद बन रही है साथ ही इसमें आपको दमदार माइलेज भी देखने मिलता है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा S-CNG को भारत में 9.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। फैक्ट्री-फिटेड CNG किट से लैस होने वाली यह पहली और वर्तमान में एकमात्र सब-कॉम्पेक्ट SUV है। चलिए आपको बताते है Maruti Suzuki Brezza S-CNG के फीचर्स और इंजन के बारे में……..
यह भी पढ़े :- इस करवाचौथ महिलाओ को परफेक्ट लुक देंगे साड़ी की ये लेटेस्ट डिज़ाइन, देखे नए डिज़ाइन

Maruti Suzuki Brezza S-CNG Quality Features Details
इस एसयूवी में दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में बताया जाये तो Maruti Suzuki Brezza S-CNG के बेस वेरिएंट एलएक्सआई में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, स्टील रिम्स, हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, शार्क फिन एंटीना, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, कीलेस एंट्री, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डुअल फ्रंट एयरबैग,रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअली एडजस्टेबल डे/नाइट मिरर और सेंट्रल लॉकिंग जैसे क्वालिटी फीचर्स शामिल किये गए है।
यह भी पढ़े :- इस दिवाली ये मेहंदी डिज़ाइन देंगे आपको क्लासिक और आकर्षक लुक, देखे लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन
Maruti Suzuki Brezza S-CNG Strong & Powerfull Engine Details
Maruti Suzuki Brezza S-CNG के दिए जाने वाले इंजन की बात करे तो आपको 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बायो फ्यूल पेट्रोल इंजन मिल जाता है। यह इंजन सीएनजी मोड में 121.5 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क के साथ 86.7 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही Maruti Suzuki Brezza पेट्रोल मोड में यह इंजन 136 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क के साथ 99.2 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिल जाता है।

Maruti Suzuki Brezza S-CNG Price Details
Maruti Suzuki Brezza S-CNG के कीमत की बात की जाये तो Maruti Suzuki Brezza के पेट्रोल मॉडल की बात करे तो आपको इसमें कई सारे वैरिएंट देखने को मिल जाते है। जिसमे मुख्यतः LXI, VXI और ZXI वेरिएंट में उपलब्ध है। कीमत की बात की जाये तो Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 की शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये है और ये कीमत इसके टॉप मॉडल में जाने पर 12.05 लाख रुपये देखने को मिलेंगी। Maruti Suzuki Brezza S-CNG पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसकी कीमत तकरीबन 95,000 रुपये ज्यादा देखने को मिलती है।