Homeकाम की बातशराब के रेट में आई भारी गिरावट, जारी हुई नई रेट लिस्ट,...

शराब के रेट में आई भारी गिरावट, जारी हुई नई रेट लिस्ट, देखे ताजे रेट

शराब के रेट में आई भारी गिरावट, जारी हुई नई रेट लिस्ट, देखे ताजे रेट। नई आबकारी नीति आने के बाद इस साल के लिए विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी जारी कर दी गई है। चर्चित ब्रांड की शराब की कीमतों में 80 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की कमी की गई है। बीयर के दामों में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। पिछले साल किंगफिशर कैन स्ट्रांग बीयर 130 रुपये की थी, जो अब 125 में मिलेगी। इसी तरह माइल्ड बीयर के दामों में भी कमी की गई है। मध्यप्रदेश में सरकार ने आहाते बंद कर दिए है।

यह भी पढ़े- 90 दशक की सबसे चर्चित बाइक Yamaha Rx 100 की होगी वापसी, पॉवरफुल इंजन और जबरदस्त फीचर्स मचायेंगे तहलका

शराब के दामों में कमी की घोषणा को लेकर लोग कर रहे विरोध

प्रदेश के लोग शराब के दामों में कमी की घोषणा के बाद इसका विरोध हो रहा है, लेकिन आबकारी विभाग का तर्क है कि इस कदम से प्रदेश में शराब तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगेगी। साथ ही बॉर्डर एरिया में प्रदेश के ठेकों का राजस्व भी बढ़ेगा। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष के पहले दिन आबकारी विभाग ने विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी और एमएसपी की घोषणा कर दी है।

शराब के रेट में आई भारी गिरावट, जारी हुई नई रेट लिस्ट, देखे ताजे रेट

यह भी पढ़े- तारक मेहता के टप्पू की गर्लफ्रेंड दिखती है अप्सरा जैसी, खूबसूरती और सादगी देख फैंस बोले बॉलीवुड एक्ट्रेस फ़ैल

शराब के नए दाम हुये जारी

सरकार ने 1 तारीख से नए दाम जारी कर दिए है। आबकारी आयुक्त ने बताया कि शराब के विभिन्न दामों में काफी कमी हुई है। अब यह दाम उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर आ गए हैं। एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सभी ठेकेदारों को इस मूल्य सूची का वितरित करा दिया गया है।

शराब के रेट में आई भारी गिरावट, जारी हुई नई रेट लिस्ट, देखे ताजे रेट

यह भी पढ़े- सूर्यकुमार यादव की पत्नी दिखती है बेहत हसीन, खूबसूरती और सादगी में ऐश्वर्या रॉय भी लगती है फीकी

इन शराब के दामों में हुआ बदलाव

पहले की अपेक्षा शराब के दामों में कमी की गई है देखिये नए भाव

  ब्रांड             पहले      अब
मैक डॉवेल-      630     500
रॉयल स्टैग-     830     750
ब्लैंडर्स प्राइड-   1080    940
100पाइपर्स-    1740   1380
ब्लैक डॉग –     1740   1380

RELATED ARTICLES

Most Popular