शराब के रेट में आई भारी गिरावट, जारी हुई नई रेट लिस्ट, देखे ताजे रेट। नई आबकारी नीति आने के बाद इस साल के लिए विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी जारी कर दी गई है। चर्चित ब्रांड की शराब की कीमतों में 80 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की कमी की गई है। बीयर के दामों में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। पिछले साल किंगफिशर कैन स्ट्रांग बीयर 130 रुपये की थी, जो अब 125 में मिलेगी। इसी तरह माइल्ड बीयर के दामों में भी कमी की गई है। मध्यप्रदेश में सरकार ने आहाते बंद कर दिए है।
शराब के दामों में कमी की घोषणा को लेकर लोग कर रहे विरोध
प्रदेश के लोग शराब के दामों में कमी की घोषणा के बाद इसका विरोध हो रहा है, लेकिन आबकारी विभाग का तर्क है कि इस कदम से प्रदेश में शराब तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगेगी। साथ ही बॉर्डर एरिया में प्रदेश के ठेकों का राजस्व भी बढ़ेगा। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष के पहले दिन आबकारी विभाग ने विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी और एमएसपी की घोषणा कर दी है।
शराब के रेट में आई भारी गिरावट, जारी हुई नई रेट लिस्ट, देखे ताजे रेट
शराब के नए दाम हुये जारी
सरकार ने 1 तारीख से नए दाम जारी कर दिए है। आबकारी आयुक्त ने बताया कि शराब के विभिन्न दामों में काफी कमी हुई है। अब यह दाम उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर आ गए हैं। एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सभी ठेकेदारों को इस मूल्य सूची का वितरित करा दिया गया है।
शराब के रेट में आई भारी गिरावट, जारी हुई नई रेट लिस्ट, देखे ताजे रेट
यह भी पढ़े- सूर्यकुमार यादव की पत्नी दिखती है बेहत हसीन, खूबसूरती और सादगी में ऐश्वर्या रॉय भी लगती है फीकी
इन शराब के दामों में हुआ बदलाव
पहले की अपेक्षा शराब के दामों में कमी की गई है देखिये नए भाव
ब्रांड पहले अब
मैक डॉवेल- 630 500
रॉयल स्टैग- 830 750
ब्लैंडर्स प्राइड- 1080 940
100पाइपर्स- 1740 1380
ब्लैक डॉग – 1740 1380