Share Market: शेयर हो ऐसा 84 पैसे का शेयर पहुंच गया 863 रू प्रति शेयर, जाने एक्सपर्ट की राय, पॉलि मेडिक्योर लिमिटेड (Poly Medicure) चिकित्सा उपकरण क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) ₹8,328 करोड़ है। कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई बाजार में आज ₹860.95 है और एनएसई बाजार में आज ₹863.90 है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1995 में की गई थी।
Share Market: Poly Medicure Stock
हम बात करने जा रहे हैं पॉली मेडिक्योर के शेयर की। पॉली मेडिक्योर का शेयर करीब 20 सालों में निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दे चुका है। 05 दिसंबर 2002 से अब तक यह शेयर 103,263.10 फीसदी रिटर्न दे चुका है। ये स्टॉक बीएसई पर 05 दिसंबर 2002 को 0.84 रु पर था, जबकि आज यह 868.25 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान निवेशकों का पैसा करीब 1033 गुना से अधिक कर दिया। इससे निवेशकों के सिर्फ 9684 रु 1 करोड़ रु बन गए।
निवेशकों के सिर्फ 1 लाख रु बने 3.43 लाख रु
पॉली मेडिक्योर का शेयर बीते 5 सालों में भी बहुत बेहतर रिटर्न देने वाला शेयर साबित हुआ है। 5 सालों में इसने निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दिया है। 09 फरवरी 2018 से अब तक यह शेयर 242.98 फीसदी रिटर्न दे चुका है। ये स्टॉक बीएसई पर 09 फरवरी 2018 को 253.15 रु पर था, जबकि आज यह 868.25 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान निवेशकों का पैसा 3.43 गुना कर दिया। इससे निवेशकों के सिर्फ 1 लाख रु 3.43 लाख रु बन गए।
ये भी पढ़िए: Tata Group का यह शेयर जायेगा 244 रुपए तक, एक्सपर्ट ने बोला – दाव लगाने वाले हो जायेगे मालामाल
जानिए बाकी अवधियों का रिटर्न
आज कंपनी का शेयर करीब-करीब सपाट 868.25 रु पर बंद हुआ। वहीं बीते 5 दिनों में यह 0.52 फीसदी चढ़ा। 1 महीने में यह 4.15 फीसदी गिरा है। 6 महीनों में यह 15.08 फीसदी उछला है। 2023 में अब तक यह 4.17 फीसदी गिरा है। बीते एक साल में यह 1.95 फीसदी गिरा है। इसकी मार्केट कैपिटल 8,294.04 करोड़ रु है। इसके बीते 52 हफ्तों का शिखर 1044.40 रु और निचला स्तर 652.30 रु रहा है।