TATA Share: टाटा ग्रुप कंपनी को लगा बड़ा झटका हफ्ते भर में 1348 का शेयर 857 रु पर पंहुचा, जाने एक्सपर्ट की राय टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के शेयर अपने 52 हफ्ते के लो के बेहद करीब हैं। वोल्टास के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 1,347.65 से लुढ़क कर 861.25 रुपये पर आ गए है। इसका 52 हफ्ते का लो 857.35 रुपये है।
TATA Share: Tata Group Company suffered a big setback in a week, the share of 1348 reached Rs 857, know the opinion of experts
टाटा ग्रुप वोल्टास शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के शेयर अपने 52 हफ्ते के लो के बेहद करीब हैं। वोल्टास के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 1,347.65 से लुढ़क कर 861.25 रुपये पर आ गए है। इसका 52 हफ्ते का लो 857.35 रुपये है। इसके बावजूद अधिकतर एक्सपर्ट इस स्टॉक को खरीदने या होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं।
ये भी पढ़िए : Adani Enterprises: अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने दिया है 400000% से…
अगर वोल्टास के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो यह स्टॉक गुरुवार को 5.28 फीसद लुढ़क कर 861.25 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में वोल्टास के शेयर 28 फीसद से अधिक टूट चुके हैं। तीन महीने में यह 12 फीसद से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 3 साल में इसका रिटर्न 23 फीसद से अधिक है।
क्या कह रहे एक्सपर्ट
कमजोर उपभोक्ता मांग और लगातार बारिश के कारण, यूसीपी सेगमेंट में कम सेल का कारण थी। उच्च लागत आरएम इन्वेंट्री, कम मौसम के कारण कीमतों में देरी और रुपये के कमजोर होने के कारण निकट अवधि के मार्जिन पर दबाव बना रहेगा। कमजोर प्रदर्शन के बावजूद एक्सपर्ट इस स्टॉक के प्रति पॉजिटिव रुख अपनाए हुए हैं। कुल 38 एक्सपर्ट्स में से 5 इस स्टॉक को तुरंत खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। वहीं, 11 ने Buy रेटिंग दी है। 13 एक्सपर्ट होल्ड, 6 बेचने और 3 इस स्टॉक से तुरंत निकलने की सलाह दे रहे हैं।
ये भी पढ़िए : यह शेयर 540.75 रुपये से टूटकर आया 13.75 रुपये निवेशकों को…